RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:36 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:36 AM

धमतरी शासकीय अस्पताल के पूर्ण जीर्णोद्धार सहित ट्रामा सेंटर शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव से मिलीं विधायक रंजना साहू*

धमतरी शासकीय अस्पताल के पूर्ण जीर्णोद्धार सहित ट्रामा सेंटर शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव से मिलीं विधायक रंजना साहू*

You might also like

मतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रियता से संबंधित विभागीय मंत्रियों से मिलकर समस्याओं के निराकरण सहित क्षेत्र के विकास को गति देने प्रयासरत रहती है,विपक्ष में होने के बावजूद श्रीमती रंजना साहू प्रबल इच्छा शक्ति के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करती हैं चाहे वह सदन में मागों के लिए आवाज़ उठाना हो या संबंधित विभाग के मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास की स्वीकृति दिलाना हो या उनका समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कराना हो एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि का परिचय देते विधायक अपना कर्तव्य निभाते नज़र आती हैं,धमतरी के शासकीय अस्पताल के पूर्ण जीर्णोद्धार,ट्रामा सेंटर की शीघ्र शुरुआत,आईसीयू यूनिट सहित शिशु चिकित्सा यूनिट जैसी विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव से मिलीं और उनसे इन सभी मांगों पर शीघ्र कार्य करने का आग्रह किया।
विधायक श्रीमती साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा धमतरी में चिकित्सा सुविधा को अधिक बेहतर करने की जरूरी आवश्यकता है,पिछले कुछ समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार ने स्वास्थ सुविधा बढ़ाने में देश भर में बिना भेद भाव के बड़े कार्य किये हैं जिसका लाभ धमतरी को भी मिला है,कोरोना के समय पीएम केयर्स फंड से देश के सभी जिलों में ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण किया गया जिसका लाभ धमतरी को भी मिला और हमारे चिकित्सालय में भी आज सुगमता से ऑक्सिजन की पूर्ति होती है,वहीं प्रधानमंत्री निशुल्क डायलिसिस प्रोग्राम के तहत जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का निर्माण भारत सरकार ने करवाया,परन्तु वहीं राज्य सरकार का इसके विकास पर कोई ध्यान न रहा,वर्तमान में जिला चिकित्सालय को अधिक अपग्रेड करने की आवश्यकता है परन्तु समय समय पर स्वास्थ अधिकारियों एवं डॉक्टरों द्वारा जगह के अभाव के चलते कई बाधाएं होने की बात कही गई स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव से मिलकर इस विषय में उनका ध्यानाकर्षित कराया और अस्पताल भवन का पूर्ण जीर्णोद्धार करने की मांग उनसे की,और साथ ही ट्रामा सेंटर के रुके हुए कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर आईसीयू यूनिट की शुरुआत जल्द हो और शिशु चिकित्सा यूनिट की स्थापना करने जैसी मांगें स्वास्थ मंत्री से की और धमतरी में स्वास्थ सुविधा को अधिक बढ़ाने स्वास्थ मंत्री से विशेष आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *