थाना भेजी क्षेत्र के सक्रिय 07 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

छ.ग. शासन के पुनर्वास नीति तथा जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे पूना नरकोम अभियान नई सुबह – नई शुरूआत से प्रभावित होकर किया गया आत्मसमर्पण ।
सभी नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने प्रोत्साहित करवाने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा का विशेष सहयोग रहा
जिला सुकमा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों मार्ग दर्शन एवं सुनील शर्मा,पुलिस अधीक्षक ,नितिन कुमार कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ ,नीरज कुमार टूआईसी 219 वाहिनी सीआरपीएफ , किरण चव्हाण अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा , जयराम डिप्टी कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ , गौरव मण्डल अति.पुलिस अधीक्षक कोण्टा के निर्देशन तथा गिरिजाशंकर साव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोन्टा के पर्यवेक्षण में चलाये जा नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नम अभियान नई सुबह ,नई शुरूवात से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 07 नक्सली मड़कम मासा मिलिशिया सदस्य ,माड़वी हिरमा मिलिशिया सदस्य , स्थायी वारंटी , मड़कम भीमा मिलिशिया सदस्य स्थायी वारंटी , मड़कम बण्डी सीएनएम सदस्य स्थायी वारंटी , मड़कम नंदा मिलिशिया सदस्य स्थायी वारंटी ,सोड़ी जोगा डीएकेएमएस सदस्य स्थायी वारंटी ,लछिन्दर डीएकेएमएस सदस्य स्थायी वारंटी सभी निवासी थाना भेजी क्षेत्र जिला सुकमा के हैं जिन्होंने 28 सितम्बर को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में पुलिस अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पित नक्सली थाना एर्राबोर क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं , जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था । आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा । सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।