स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे हुआ आकस्मिक निरीक्षण

बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /29 सितंबर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना मे प्राचार्य के. के.पुरोहित के निर्देशन से गठित शैक्षिक दल ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना के प्राथमिक् विभाग मे बैकुन्थ् दास व्याख्याता संस्कृत, मोहिनी चौधरी व्याख्याता अंग्रेजी ने निरीक्षण / अवलोकन किया निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे एवं विषय अनुरूप कक्षा अध्ययन कर रहे थे
दास जी एवं चौधरी मैम ने सन्चालित हो रहे शैक्षिक गतिविधियों कि तारीफ किये और इसी तरह गतिविधि अनुरूप शिक्षण करने के लिये प्रोत्साहन किये। निरीक्षण के दौरान हरिराम साव, गिरजा वैष्णव ,कमला पटेल, अर्पणा सोना, अलका प्रधान, सुनील प्रधान, मुकेश साहू, नविन साहू शिक्षण कार्य मे सहभागी रहे।
अवलोकन कार्य मे योगेश कुमार बढाई एवं सुनील बरिहा ने सहयोग प्रदान किये।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी योगेश कुमार बढाई ने दिया है