अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर को

महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ जिला मुख्यालय महासमुंद के शंकराचार्य भवन में शनिवार 01 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, छत्तीगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेंन्द्र साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री हीरा बंजारे, श्रीमती रश्मि चंद्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर एवं कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष श्री गोविन्द राम शामिल होंगे।