अवैध रेत खदान के विरोध मे मगरलोड युवा कांग्रेस ने किया चक्का जाम

मगरलोड/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
इन दिनों मगरलोड का राजनीती गरमाया हुआ है कभी भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो कभी कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है दोनों ही पार्टियों का आरोप है की मगरलोड मे राजस्व एंव खनिज अधिकारियो द्वारा अवैध कार्यों मे संलिप्त है
राज्य मे कांग्रेस का सरकार है उसके बावजूद आज फिर मगरलोड मे युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया
मगरलोड मे हो रहे अवैध रेत खदान क़ो बंद कराने के लिए है मगरलोड चौराहा मे खनिज विभाग के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा चक्का जाम किया गया
दिलीप सोनी ने बताया की बारिश के दिनों मे नदी से रेत परिवहन बंद रहता है उसके बावजूद आज खनिज विभाग और ठेकादारों के साठगांठ से जिले मे जगह जगह नदी से अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है और अवैध भंडारण कर चैन माउन्टेन से हाइवा मे लोडिंग कर अवैध परिवहन किया जा रहा है जिस पर ना तो खनिज विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है ना राजस्व का कोई अधिकारी कार्यवाही कर रहा है
युवा कांग्रेस नेता दिलीप सोनी ने खनिज विभाग, राजस्व अधिकारियो और ठेकादारों के ऊपर अवैध रेत के कारोबार मे साठगांठ का आरोप लगाते हुआ कहा की नदी से अवैध रेत परिवाहन कर शासन प्रशासन क़ो चुना लगाया जा रहा है
धरना प्रदर्शन मे युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी उपाध्यक्ष गणेश साहू समस्त युवा कांग्रेस शामिल रहे