देवी जसगीत एवं रामधुनी झांकी का श्रवण व दर्शन लाभ से हमारा जीवन हो जाता है धन्य : रंजना साहू

रांवा एवं तेलिनसत्ती में आयोजित देवी जसगीत एवं रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक
धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
नवरात्रि के पावन अवसर पर जगत जननी मां दुर्गा की असीम कृपा से ग्राम रांवा में नौ दिवसीय भव्य देवी जसगीत एवं रामधुनी झांसी एवं तेलिनसत्ती में पांच दिवसीय जसगीत कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है, इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने इस पावन अवसर पर जसगीत वह रामधुनी श्रवण करने एवं आदि शक्ति मां भवानी की दर्शन करने पहुंची, दर्शन लाभ प्राप्त करने के उपरांत विधायक के मंचासीन होने पर समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आदिशक्ति मां भवानी की भव्य देवी जसगीत एवं प्रभु श्रीराम की रामधुनी का झांकी के माध्यम से दर्शन करना, उनके कथा का श्रवण करना हमारे मानव जीवन को धन्य बना देता है, समस्त धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल बनाते हुए इस नौ दिवस तक अपने जीवन को श्रद्धा भक्ति से माता के सेवा में समर्पित कर दें, माता की सेवा करने से उनका आशीष हमें मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए रामधुनी कार्यक्रम का आनंद लिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, भुनेश्वर सिन्हा, लालचंद साहू, जीवनलाल साहू, छन्नूराम साहू, भीखूराम मटियारा, कुलेश्वर सिन्हा, साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू, प्रदीप साहू, वासुदेव सिन्हा, मोहन गजेंद्र, जालम सिंह साहू, रामलाल साहू, अर्जुन सिंह साहू, घासी राम साहू, चिरंजीव साहू, अंगेश्वर साहू, राकेश साहू सरपंच नंदनी सिन्हा, बिंदु साहू, दिव्या मरकाम, दीपेश्वरी साहू, अश्वनतीन यादव, तरुण साहू, लता ध्रुव रीमा साहू, सुनीता साहू, निर्मला साहू, दिनेश साहू, दीपा साहू, ममता सूर्यवंशी, सरोज साहू, मीरा साहू, देवेंद्र साहू, हुलसी सिंहा, सीमा साहू सहित बड़ी संख्या में देवी जस गीत एवं रामधुनी श्रवण करने दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।