RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 2:16 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 2:16 PM

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर बलौदा कॉलेज में किया गया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर बलौदा कॉलेज में किया गया रक्तदान

You might also like

सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के यूथ रेडक्रास सोसाइटी विभाग एवं आर सी ब्लड बैंक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बलौदा महाविद्यालय के परिसर लगया गया। इस अवसर पर कुल 30रक्त मित्रों ने रक्त दान किया जिसमें स्वयं थे संस्था प्रमुख अनिता पटेल, रेडक्रास प्रभारी रमेश पटेल, गजानन्द नायक, रितेश देवता,बासुदेव राणा,अमर साहू,शास्वत पाणिग्रही, कमल, सुनील साहू,योपेश रौतिया,तोषराम भोई,गुलशन यादव,कुलेश सिदार,चंद्रशेखर यादव,आशीष विशाल,राहुल ठाकुर,कृष्णा बुढेक, रेशम यादव,दुर्योधन सिदार,युवराज भोई,विजय डडसेना, मुकेश बगर्ति,मनोज पटेल,अक्षय बरिहा,पीयूष प्रधान,घनश्याम साहू,पीयूष नंद, समीर कुमार,निकेश साहू ने अपना रक्त दान दिया। रक्तदाताओं को फल और जूस के साथ साथ प्रशस्ति पत्र व हेलमेट आर सी ब्लड बैंक प्रदाय किया गया। रेडक्रास प्रभारी रमेश पटेल ने छात्र छात्राओं को रक्तदान की महत्ता बतलाते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है।प्राचार्य अनिता पटेल ने सभी रक्तमित्र को बधाई देते हुए सभी को इसी तरह समाज सेवा की प्रेरणा दी।आई क्यू ए सी समन्वयक गजानन्द नायक ने इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले आर सी ब्लड बैंक के राजेश पटेल शनि देवांगन, हेरी टंडन, पिंटू रानी, जनभागीदारी समिति,उप स्वास्थ्य केंद्र बलौदा, ग्राम पंचायत, एल्युमिनी संघ सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक किरण कुमारी, अजेला लकड़ा, प्रेरणा प्रधान, रश्मि निबर्गिया, रितेश देवता,माधुरी प्रधान,ऋतुराज भोई, वासुदेव राणा , विद्याकान्त कश्यप, मुकेश नाग, विनोद मिर्धा , तुलसी यादव उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *