RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:18 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:18 PM

वाणिज्य संकाय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन व परिषद का गठन

वाणिज्य संकाय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन व परिषद का गठन

महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में आज दिनांक 29/09/2022 को प्राचार्य प्रो डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी लिट के निर्देशानुसार वाणिज्य संकाय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवम स्नातकोत्तर वाणिज्य परिषद का गठन किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया, सरस्वती वंदना जनभागीदारी सहायक प्राध्यापक गुप्तेश नामदेव द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी लिट , डॉ मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना , डॉ दुर्गावती भारतीय विभागाध्यक्ष हिंदी एवं प्रभारी जनभागीदारी समिति , श्री अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य , श्रीमती सीमा रानी प्रधान साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी , श्री प्रदीप कन्हेर एनसीसी अधिकारी, श्री दिलीप लहरें क्रीड़ा अधिकारी, कु प्रियंका चक्रधारी विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र , श्री राजेश शर्मा कार्यालय प्रमुख, श्री शशि सोनी छात्रावास प्रमुख, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री मनबोध चौहान ,सुश्री मनीषा बेहरा, श्रीमती परवीन करीम , श्री गुप्तेश् नामदेव, श्री योगेश साहू एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की नव प्रवेशीत छात्र-छात्राएं , एम कॉम के छात्र छात्राएं व वाणिज्य परिषद अध्यक्ष रोहित धीमर, उपाध्यक्ष रोशन बग्गा ,सचिव कु ख्याति पटेल, सहसचिव प्रियांशु तिवारी ,सांस्कृतिक प्रभारी उद्देश्य राजपूत व ऐश चक्रधारी, क्रीड़ा प्रमुख डोमन यादव उपस्थित थे । समस्त अतिथियों के स्वागत पश्चात विभागाध्यक्ष श्री अजय कुमार राजा द्वारा स्वागत उदबोधन एवम विभागीय प्रतिवेदन का पाठन किया गया । प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्कूल शिक्षा के अनुशासन और नियम को छोड़कर आप इस महाविद्यालय में आए हैं , आपको स्वतंत्रता और स्वच्छंदता की जानकारी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अनुशासन आगे बढ़ने की पहली शर्त है दूसरी शर्त गुरुजनों का सम्मान करें और तीसरी शर्त अपने लक्ष्य पर अडिग रहना है इन तीनों शर्तों को उन्होंने विस्तारपूर्वक समझाया । डॉ मालती तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासन की योजनाओं को मूर्त रुप प्रदान करने हेतु स्वयं सेवकों को निर्देशित करते हुए उनका व्यक्तित्व विकास किया जाता है, एवं साथ ही महिला उत्पीड़न निवारण समिति के संयोजक होने के नाते समिति के कार्यो एंव महिला सुरक्षा की जानकारी प्रदान की । डॉ दुर्गावती भारती ने जनभागीदारी समिति द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया एवं वर्षपर्यंत अध्ययन अध्यापन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सुझाव भी मांगा ।श्रीमती सीमा रानी प्रधान ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है जिसमें समस्त विद्यार्थियों को सहभागिता लिए अपील की । श्री प्रदीप कन्हेर सर ने अपने वक्तव्य में कहा की एन सी सी एकता और अनुशासन की मिसाल है ,महाविद्यालय से प्रतिवर्ष नई दिल्ली परेड में एनसीसी कैडेट का होता है और वर्ष पर्यंत एनसीसी की गतिविधियों का संचालन किया जाता है। श्री दिलीप लहरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल जीवन का मुख्य अंग है सभी सुबह 5:00 बजे उठे और कम से कम आधा घंटा का व्यायाम और मॉर्निंग वॉक करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा उन्होंने खेल के वार्षिक कैलेंडर की जानकारी करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी और शासन स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें महाविद्यालय की लगभग 40 से ऊपर छात्र-छात्राएं सम्मानित होते हैं। राजेश शर्मा कार्यालय प्रमुख ने अपने वक्तव्य में कॉलेज प्रवेश नामांकन स्कॉलरशिप एवं परीक्षा फॉर्म एवं अन्य कार्यालय संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए अनुशासन का पालन करने को कहा । श्री शशि सोनी ने अपने वक्तव्य में छात्रावास के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन सुश्री मनीषा बेहरा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा किया गया ।

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *