•सितम्बर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया गया

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक बच्चों एवं माताओं को जागृत करने तथा कुपोषित बच्चों एवं माताओं को सुपोषित करने के उद्देश्य से पूरे महीने भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
इसी तारतम्य में सपोषण रथ ग्राम पोड़गाँव पहुँचा, व जिसका स्वागत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सह ग्रामीणो द्वारा आत्मीय भाव से किया गया। सुपोषण रथ के ग्राम पहुँचने के दौरान जागरूकता व जानकारियों के सम्बंध में विभिन्न वीडीयो ग्रामीणो को दिखाया गया।

इस अवसर पर पर ग्राम पोड़गाँव की सरपंच शकुंतला धनेलिया, वार्ड पंचों सहित शारदा उसेंडी, श्रवण सिंह, महिला समूह की समस्त पर्यवेक्षक, कृष्णा पवार, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकिरण, अंकिता, टिकेश्वरी, गायत्री आंगनबाड़ी सहायिकाओं में चम्पा, पूर्णिमा, उर्मिला आदि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्राओं सहित आस पास की अन्य ग्रामीण महिलाएँ भी भारी मात्रा में उपस्थित थीं।