खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित हुआ भेंट -मुलाकात” कार्यक्रम

बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोकरामुडा एवं ग्राम कंडीझर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर ने की।
जैसे ही अतिथियों का काफिला गांव की सीमा में पहुंचा। ग्रामीणों के द्वारा संसदीय सचिव श्री यादव का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ उनकी अगुवाई करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया जहां उनके द्वारा आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की सरकार सदैव किसानों के हित साधक रही है। इससे पहले एक पार्टी जिसने 15 साल तक प्रदेश पर शासन किया वह लगातार किसानों को ठगते आ रही थी। और जब हमारे प्रदेश के मुखिया हमारे मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल ने इसके खिलाफ हुंकार भरी तो पूरे प्रदेश के किसान एकजुट हो गए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस पार्टी को प्रदेश का शासन सौंपा।
और जैसे ही 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी हमारे मुखिया जीतने के बाद घर नहीं गए सबसे पहले वे महानदी भवन पहुंचे और किसानों के हित के फैसले 25 सो रुपए प्रति क्विंटल धान जो घोषणापत्र का प्रमुख मुद्दा रहा उसपर मुहर लगाते हुए देश का सर्वाधिक समर्थन मूल्य किसानों को अर्पित किया।
आज भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बड़े सम्मानित रूप में लिया जाता है और साथ ही कांग्रेस पार्टी की सरकार के विकास मॉडल को अन्य राज्यों की सरकारों के द्वारा भी अपनाया जा रहा है।
आगे श्री यादव ने बताया कि नरवा गरवा घुरवा बारी राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसका प्रमुख उद्देश्य गांव में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग गांव के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाना है।
जिसके चलते आज हमारे पशु पालक वर्ग के ग्रामीण उन्नति को प्राप्त हो रहे हैं।
यह देश की पहली सरकार है जिसने गौ माता को उनका सम्मान देते हुए गोबर खरीदना प्रारंभ किया जिसके चलते छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी के मामलों में बहुत ज्यादा कमी आई है।
आपने जिस मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है इसे थामे रखिए ताकि हम अपने मुख्यमंत्री जी का हाथ मजबूत कर सके और छत्तीसगढ़ में विकास की नई इबारत गढ़ सकें।
इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खोमेष साहू,राजू चंद्राकर, नाथू महानंद, ईश्वर ध्रुव, उस राम यादव, सुमन यादव, ब्रह्मा देव मांझी, राहुल यादव, रोहित, इंद्र लाल ,रतीराम, ईश्वर चंद्राकर, चैन सिंह ध्रुव, शंकर चंद्राकर के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कारण ग्रामीण जन व पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।