RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:17 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:17 PM

अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रपाल डड़सेना के पुत्र द्वारा किया गया साक्षरता सप्ताह का पुरस्कार वितरण

अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रपाल डड़सेना के पुत्र द्वारा किया गया साक्षरता सप्ताह का पुरस्कार वितरण

You might also like

पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में कौड़ियां परिक्षेत्र के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रपाल डड़सेना जिनके नाम से शासकीय महाविद्यालय पिथौरा का नामकरण किया गया के पुत्र क्षेत्र के आध्यात्मिक व सामाजिक व्यक्ति बुद्धेश्वर डड़सेना के मुख्य आतिथ्य, डॉ एस एस तिवारी प्राचार्य के अध्यक्षता व अरुण कुमार देवता नोडल अधिकारी साक्षरता तथा चन्द्रशेखर कानुनगो प्रोफेसर व एन एस एस प्रभारी महाविद्यालय पिथौरा के विशेष आतिथ्य में विकासखंड में मनाये गये साक्षरता सप्ताह के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस कड़ी में पोस्टर निर्माण में प्रथम उत्तम सिंह B Com द्वितीय वर्ष, द्वितीय बेबी साहू B SC द्वितीय वर्ष , तथा बेस्ट अनुदेशक सरोपमा बारिक लक्ष्मीपुर, संभवी प्रधान किशनपुर, बेस्ट नव साक्षर उत्तम भोई ,सोहद्रा को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा विकासखंड पिथौरा के अन्य हिस्सों हायर सेकेंडरी स्कूल सुखीपाली में प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पुरोहित व व्याख्याता अंशुमन तान्डी द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम हेमलता पटेल व द्वितीय मनीता प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल छिबर्रा मे प्रभारी प्राचार्य रामकुमार नायक व समन्वयक राजेंद्र प्रसाद मारकंडे द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम हेमलता निर्मलकर द्वितीय चुनेश्वरी और मिडिल स्कूल बरेकेल खुर्द में प्रधान पाठक अन्तर्यामी प्रधान व मुख्य अतिथि अरुण कुमार देवता नोडल अधिकारी साक्षरता व राजेंद्र प्रसाद मारकंडे नारायण पटेल के विशेष आतिथ्य में आयोजित सादे समारोह में विधिक साक्षरता के तहत् रंगोली प्रतियोगिता के विजेता कु कशिश प्रथम, कु सीमा द्वितीय, कु योगेश्वरी तृतीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता कुछ मुस्कान प्रथम, कु भोज द्वितीय, कु चांदनी तृतीय तथा साक्षरता सप्ताह के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के विजेता कुछ पुनम व पिंकी प्रथम, संजना द्वितीय स्थान को पुरस्कृत किया गया ज्ञात हो कि साक्षरता सप्ताह व वि द्वितीय स्थान को पुरस्कृत किया गया ज्ञात हो कि साक्षरता सप्ताह व विधिक साक्षरता के तहत् पुरे विकास खंड में विभाग ने अनेक आयोजन कर कानूनी साक्षरता व अक्षर दीप जलाने का इन दिनों लगातार प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *