संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और शामिल हुए

महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ राज्य नोडल एजेंसी के निर्देशानुसार जिले में 23 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गांधी जयंती के अवसर पर आमजन को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये प्रेरित करने जिला प्रशासन के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।इस मौके पर स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुपोषण, पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया।
संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखायी और स्वयं भी शामिल हुए।
साइकिल रैली ज़िला मुख्यालय के मलेरिया कार्यालय परिसर से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, नेहरू चौक, बरोंडा चौक एवं शास्त्री चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर समाप्त हुई । साइकिल रैली में अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे सहित नेहरू युवा केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा सायकल रैली में हिस्सा लेने आएं छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।