RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:48 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:48 PM

सृजन, पालन और संहार तीनों गुणों को अपने भीतर समेटने वाली देश की हर माँ, माँ दुर्गा का स्वरूप है – रंजना साहू

सृजन, पालन और संहार तीनों गुणों को अपने भीतर समेटने वाली देश की हर माँ, माँ दुर्गा का स्वरूप है – रंजना साहू

You might also like

पंचमी के अवसर पर शहर के विभिन्न दुर्गोत्सव के महाआरती में शामिल हुईं विधायक

धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
शारदीय नवरात्र की पंचमी पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न दुर्गोत्सव समिति एवं मंदिरों में बड़ी श्रद्धा से पंचमी मनाई गई वहीं संध्या की महाआरती का आयोजन किया गया इसी कड़ी में शहर के रत्नाबांधा,मकेश्वर वार्ड एवं धमतरी की महारानी विवेकानंद कालोनी की भव्य महाआरती में शामिल हुईं विधायक रंजना साहू और भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा नवरात्र का यह पर्व शक्ति संचय,साधना उपासना और आत्मचेतना की जागृति का महापर्व है,जिसमें माँ दुर्गा नौ रूपों में भक्तों को दर्शन देकर अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं और हम उस अनमोल संस्कृतियों के संवाहक हैं जहाँ हम जसगीत,सेवा और डांडिया जैसे विभिन्न भक्तिकार्यों से माता की पूजा आराधना करते हैं,माँ करुणा भी है और साहस भी,सृजन पालन और संहार तीनों गुणों को अपने भीतर समेटने वाली देश की हर माँ,माँ दुर्गा का स्वरूप है,माँ दया भी है और संघर्ष भी,सही मायने में माँ एक संपूर्ण योद्धा है और शारदीय नवरात्रि का यह पावन पर्व मातृत्व का सबसे बड़ा उत्सव है जिसमें आज पंचमी का विशेष महत्व होता है जब आदिशक्ति माँ दुर्गा स्कंदमाता के रूप में अपना पंचम स्वरूप लेती हैं,स्कंदमाता अपने भक्तों के जीवन को उत्साह,उमंग,ओज और सामर्थ्य से परिपूर्ण करती हैं,इस दिन को और विशेष बनाने हम सब माँ की भव्य महाआरती का आयोजन कर जग कल्याण की कामना करते हैं,उक्त अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,भाजयुमो जिला सह कोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल,रेश्मा शेख,ममता सिन्हा,नीलू रजक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *