शहर के विभिन्न गरबा उत्सव में शामिल हुईं विधायक रंजना साहू

आस्था और उमंग,शक्ति और भक्ति का अनुपम प्रसंग है गरबा रास – रंजना साहू
धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
माँ जगतजननी के आगमन पर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में बड़े धूमधाम से हर वर्ष माँ दुर्गा विराजी जाती हैं जहाँ नौ दिन भक्तजन माता की पूजा आराधना करते हैं,वहीं विभिन्न समाज और सामाजिक संस्थाओं द्वारा अलग अलग स्थानों में गरबा का आयोजन भी किया जाता है जिसमें बढ़ चढ़ कर प्रतिभागी भाग लेते हैं और माता की आराधना में गरबा करते हैं इसी कड़ी में गुरुवार को नवरंग गरबा महोत्सव एवं इंडोर स्टेडियम में आयोजित गरबा महोत्सव में विधायक रंजना साहू शामिल हुईं और भक्तजनों एवं प्रतिभागियों के साथ माता की भक्ति में गरबा करती दिखीं,उपस्थित प्रतिभागियों और भक्तजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा माता की भक्ति को समर्पित यह गरबा रास हमारी पारंपरिक पहचान भी है तो आदिशक्ति माँ के प्रति अपनी भक्ति प्रस्तुत करने का माध्यम भी है,गरबा माँ की भक्ति का एक रूप है और आनंद की प्रस्तुति का एक स्वरूप भी है,इस पर्व को हम सभी हर्षोल्लास के साथ माता की भक्ति में समर्पित कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं और अंगारमोती दाई एवं विंध्यवासिनी की कृपा से ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के परंपरा की श्रृंखला अनवरत हमारे क्षेत्र में जारी रहे,उक्त अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,ममता सिन्हा,रितिका यादव,नीलू रजक उपस्थित रहे।