RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:14 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:14 PM

रसोईया संघ को मिला “आप” का समर्थन

ट्रैक सीजी/अंतागढ़-कांकेर:

चारामा में विगत 28 दिनो से आंदोलनरत रसोइया संघ को अपना समर्थन देने आज आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी निवर्तमान जिला अध्यक्ष परवेज़ खान, गिरवर पोया, दिनेश पटेल, सुशीला साहू, मकसूदन साहू, इंद्रा ठाकुर, रितेश सिन्हा धरना स्थल पहुँचे।

You might also like

कोमल हुपेंडी ने आंदोलनकारियों को विश्वास दिलाया कि जब भी “आप” की सरकार बनेगी सर्वप्रथम आप समस्त की मांग पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में मात्र 50 रुपये में परिवार का भरण पोषण असंभव है साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार से  अपील की, कि तत्काल इस ओर विचार कर संघ की जायज़ मांगो को पूर्ण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *