पूहपुटरा रीपा गौठान का प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं जनपद उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

अंबिकापुर ट्रैक सीजी
प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनसाअनुरूप प्रत्येक गौठान को रीपा के तहत उद्यम के रूप में विकसित कर ग्राम पंचायत के महिला समूह एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के के लक्ष्य को विशेष ध्यान देते हुए आज प्रदेश के प्रत्येक विकास खंडों में दो-दो रीपा गौठान निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भूमि पूजन प्रारंभ की गई है इसी तारतम्य में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पूहपुटरा एवं कुंवरपुर में रीपा के तहत गौठान निर्माण को उद्यम क्षेत्र में विकसित करने हेतु प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव एवं जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा भूमि पूजन कर रीपा का गौठान का शुभारंभ किया गया वही प्राप्त जानकारी अनुसार लखनपुर के पूहपुटरा में रेशम धागा ,बत्तख पालन , चूड़ा पोहा, निर्माण कार्य के लिए महिला समूह के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए विशेष पहल किया जाना है इस दौरान बीडीसी राजकुमारी, रमेश जायसवाल, नरेंद्र पांडे, पार्षद अशफाक खान, गप्पू खान ,सरपंच प्रतिनिधि रामवीर सिंह, एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित ग्राम पंचायत के महिला समूह युवा ग्रामीण जन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे