RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:37 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:37 AM

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से हुआ कैंटीन भवन का लोकार्पण

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से हुआ कैंटीन भवन का लोकार्पण

बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/स्थित शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में नवनिर्मित कैंटीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, फूल सिंह ध्रुव, पालिका एल्डरमैन देवेश साहू नवनीत सलूजा विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।
तत्पश्चात संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कैंटीन भवन फीता काटकर लोकार्पण करते हुए उसे विद्यालय परिवार को समर्पित किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत व सारगर्भित जानकारी दी।
वही कैंटीन भवन के निर्माण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि बागबाहरा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 110 पंचायत और उनके अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांव में निवासरत महाविद्यालय विद्यार्थियों को इस कैंटीन का लाभ मिलेगा।
श्री यादव ने बताया कि बागबाहरा कॉलेज में कैंटीन की मांग दशकों से रखी जाती रही लेकिन किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यह भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली ही सरकार जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सुख सुविधाओं पर समुचित रूप से ध्यान देती है इसी के चलते आज यह कैंटीन भवन आप लोगों को शासन की तरफ से विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है।
विद्यालय परिसर में कैंटीन के निर्माण हो जाने से यहां

You might also like

अध्ययनरत विभिन्न गांव व क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को स्वल्पाहार इत्यादि के लिए अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा और एक ही भवन के भीतर उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएंगी।
इस कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री यादव सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू चंद्राकर, रमेश साहू, खोमेश साहू, खोमन साहू, विनोद यादव करतार नायक अंजोर ठाकुर भक्त राम मांझी महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र ठाकुर व्याख्याता डॉ लक्ष्मण पटेल डॉक्टर लखपति पटेल खिलावन पटेल जनक कुमार दीवान के साथ साथ बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि महाविद्यालय विद्यार्थी करण एनएसयूआई के पदाधिकारी गण व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *