भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सेवा पखवाड़ा का किया समापन
कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय द्वारा भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन में कोण्डागांव के जिला पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति की बैठक शनिवार को आहूत की गई इस बैठक में संतोष पाण्डेय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी तब निश्चित तौर पर दोनो विधानसभा सीट जीतेंगे। साथ ही संभाग प्रभारी ने कोंडागांव जिले की महिला मोर्चा की बैठक ली जिसमे आगामी आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। जिसमे मुख्य रूप से केदार कश्यप, जिला प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी, कोंडागांव प्रभारी संजय पांडे, केशकाल प्रभारी टिकेश्वर जैन, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक उपरांत संभाग प्रभारी का रात्रि विश्राम कोण्डागांव में हुआ जहां भाजपा पदाधिकारियों के साथ आने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई। इसके पश्चात रविवार की सुबह संभाग प्रभारी ने भाजपा कोंडागांव के द्वारा अम्बेडकर चौक से भाजपा कार्यलय तक और साथ ही विकासनगर स्टेडियम ग्राउंड में स्वच्छ्ता अभियान में शामिल होकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की समाप्ति की। इस 2 दिवसीय कार्यक्रमों में गोपाल दीक्षित, चंदन साहू, जैनेंद्र ठाकुर, दयाराम पटेल, जसकेतु उसेंडी, सेवक नेताम, ओम प्रकाश टावरी, आकाश मेहता, जितेंद्र सुराना, विनयराज, शनील भंसाली, विकास दुआ, संतोष पात्र, प्रशांत पात्र, वीर बघेल, गौरव ठाकुर, ललित देवांगन, अनीता नेताम, लक्ष्मी ध्रुव, सोमादास, संतोष नाग, नानू सेन एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।