•राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनीत होने पर दी जा रही बधाईयाँ

ट्रैक सीजी/भानप्रतापपुर:
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जगदलपुर में आयोजन जगदलपुर में किया गया। जिसमें कांकेर जिले से भानप्रतापपुर नगर के सेंट जोसेफ़ हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र डेनियल पॉल ने 200 व 400 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित कर सम्पूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय व नगर वासियों द्वारा छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी समय में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाईयां भी दी जा रही है।
बता दें, डेनियल नगर के आनंद होटल के संचालक आनंद पॉल के सुपुत्र हैं। शुभकामना देने वालों में बीपी फिटनेस क्लब संयोजक अविनाश श्रीवास्तव, एश्वर्य ठाकुर, पिंदर यादव व कोच महेन्द्र पुरामे आदि उपस्थित रहे।