अनशन की 1 दिवस पूर्व फसल बीमा कंपनी ने जारी किया क्षतिपूर्ति की राशि

शन स्थगित करने अध्यक्ष से आग्रह
बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चन्द्राकर के नेतृत्व मे बागबाहरा क्षेत्र के सात गांव के किसानों ने महासमुंद जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने में धरने पर बैठ गये तब प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर राशि भुगतान करने व बीमा कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने लिखित में आन्दोलनरत किसानों को पत्र दिया गया तब किसानों ने आन्दोलन समाप्त किया था।जब लिखित आश्वस्त के 15 दिन बाद भी किसानों को भुगतना करने संबंधित कोई कार्यवाही नहीं हुआ तो जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चन्द्राकर ने 6 अक्टूबर से आमरण अनशन करने कलेक्टर को पुनः ज्ञापन सौंपा गया जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया कलेक्टर ने कडा रुख अख्तियार करते हुये बीमा कंपनी को निर्देशित किया प्रदेश स्तरीय प्रदेश स्तरीय कृषि विभाग भी हरकत में आ गया तब आज बीमा कंपनी एवं विभाग ने किसानों के खाता मे राशि जमा करने की जानकारी देते हुये जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चन्द्राकर को बीमा राशि स्वीकृत का पत्र देते हुये आमरण अनशन स्थगित करने आग्रह किया।
अमरण अनशन के1दिन पूर्व फसल बीमा कंपनी एवं विभाग द्वारा बागबाहरा ब्लॉक के 7 गांव एवं महासमुंद जिला के 35 गांव सहित पूरे प्रदेश के 123 गांव के किसानों की राशि मंजूरी एवं भुगतान करने का स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है।
जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद जिला के 5.28 करोड़ की राशि सहित पूरे प्रदेश के 48 17 करोड़ क्षतिपूर्ति की राशि को बीमा कंपनी हड़प कर लेना चाहती थी। पिछले 5 माह से आज दिनांक तक किसानों को संपूर्ण भुगतान बीमा कंपनी द्वारा नहीं किया गया था इसके पीछे कारण सिर्फ पैसा हड़पना उद्देश्य था मेरे द्वारा किसानों को साथ में लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव एव धरना में बैठ जाने पर मजबूरी में सात दिवस के अंदर भुगतान करने की लिखित आश्वासन दिया था लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद ही भुगतान नहीं हुआ तब कलेक्टर को आमरण अनशन में बैठने ज्ञापन दिए जाने के बाद बीमा कंपनी के ऊपर पूरे प्रदेश से किसानों का दबाव आना शुरू हो गया जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया परिणाम स्वरूप अंततः बीमा कंपनी को भुगतान करने विवश होना पडा।
अध्यक्ष ने किसानों से कहा है कि विभाग एवं बीमा कंपनी द्वारा दी गई जानकारी एवं पत्र के आधार पर जिले के समस्त किसान भाइयों से आग्रह है कि 6 अक्टूबर का आमरण अनशन स्थगित किया जाता है।