गौ माता सेवा समिति ने थाना प्रभारी का किया स्वागत

पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ माँ गौ माता सेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश डड़सेना एवं उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं अन्य सभी सदस्यों द्वारा आज थाना सांकरा में नवपदस्थ हुए थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक जी का स्वागत सौजन्य मुलाकात करते हुए पुष्प गुच्छ के साथ किया गया साथ ही साथ थाना अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। उक्त आयोजन मुख्य रूप से समिति के सदस्य वासुदेव साहू, संजय यादव, डिगेश यादव, मोहित साहू , धीरज अग्रवाल, अंगद भोई, शिव यादव, सूरज नायक,लकी बारीक, डालेश पटेल, खिरोद भोई, तरुण पटेल उपस्थित थे