RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:42 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:42 PM

जनपद सदस्य ने सफाई करने वालों का किया सम्मान, मृतक परिवार को प्रदाय की श्रद्धांजलि राशि

जनपद सदस्य ने सफाई करने वालों का किया सम्मान, मृतक परिवार को प्रदाय की श्रद्धांजलि राशि

You might also like

कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा लगातार कर रहे है और नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में माथा टेक कर क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना कर रहे है। अपने निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बालसिंह को गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर बड़ेकनेरा में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। इस मौके पर वर्षों से बाजार स्थल की साफ सफाई कर अपना जीवन यापन चलाने वाली सुबर बाई बाज को साड़ी तथा चिन्तुराम बाज को शाल भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बालसिंह बघेल ने संदेश दिया कि गांधी जी स्वच्छता प्रिय व्यक्ति थे, इसलिए हमें गांधी के विचारों के साथ साथ स्वच्छता को भी अपनाना है। जिस तरह से शास्त्री जी का जीवन जनता के लिए समर्पित था उसी प्रकार हमें भी अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा।

इसी अवसर पर ग्राम पुजारी कष्टूराम कश्यप के निधन पर उनके पुत्र मंगेशराम कश्यप को मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना के तहत दो हजार रुपये का आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किया गया। इस अवसर पर बड़ेकनेरा के सरपंच बसन्ती बघेल, उपसरपंच प्रकाश चुर्गियाँ, गणेश मानिकपुरी, जयराम कश्यप , रघु कोर्राम, देवशरण यादव, धनुरजय कश्यप, गोपालदास मानिकपुरी, सोहन कश्यप, रैपाल यादव, तारम यादव , पूरन कश्यप, गंगा भंडारी नवली बघेल , लखमी के साथ साथ अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *