मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही अवहेलना, अभी भी चल रहा सट्टा का अवैध कारोबार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने डीजीपी को हाल ही मे सख्त निर्देश दिया था की छत्तीसगढ़ मे जुआ सट्टा पूर्ण रूप से बंद हो जिसके बाद दुर्ग पुलिस द्वारा जुआ सट्टा पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।वही हाल ही मे दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन महादेव सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की और ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप से जुड़े बैंक खाते से 1करोड़ रूपये की राशि भी फ्रिज किये । साथ ही दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने ऑनलाइन महादेव सट्टा का खुलासा करते हुए पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की दुर्ग पुलिस द्वारा निरंतर जुआ सट्टा पर कार्यवाही होती रहेगी। शहरों की बात करें तो पुलिस ने बखूबी जुआ सट्टा पर लगाम लगा ली है लेकिन ग्रामीण अंचल की बात करें तो जुआ सट्टा चरम पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के धमधा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भरनी मे राकेश नामक व्यक्ति द्वारा जुआ सट्टा चलाया जा रहा है वही इस अवैध कारोबार का संचालन होने से गांव व आस पास के गाँवो का माहौल पूरी तरह ख़राब हो चूका साथ ही स्कूल के पास होने से विद्यार्थीयों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है सूत्रों की मैने तो इस सटोरी द्वारा रोज लाखो रूपये का वारे न्यारे किया जा रहा है।गौरतलब हो की एक दिन पहले ही धमधा पुलिस द्वारा ग्राम नंदवाय मे 6 लोगो को 52 पत्ती ताश के साथ जुआ काट पत्ती खेलते कार्यवाही की लेकिन वही नंदवाय से लगभग 2 किलोमीटर लगा गांव भरनी मे कार्यवाही ना होना पुलिस को सवाल के घेरे मे डालता है।