नगर पंचायत चिखलाकसा में चारा नही मिलने से जानवरो के मौत का सिलसिला जारी,नही मिल रहा कांजी हाउस में जानवरों को चारा,अलग से वसूला जा रहा है चारा का पैसा,

नगर पंचायत चिखलाकसा के कांजी हाउस में जानवरों को चारा नही मिलने से जानवरों के मौत का सिलसिला बना है जबकि पशु मालिको से पूरा पैसा वसूला जा रहा है लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि नगर पंचायत चिखलाकसा के कांजी हाउस में जानवरों को चारा
नही मिलने से गायों के मरने का सिलसिला बना हुआ हैं ग्रामिणो ने कहा कि रेट लिस्ट के अलावा चारा का पैसा अलग से देना पड़ता है उसके बावजूद जानवरों को भूखा रखा जा रहा है, भूख से तड़प कर मरे जानवरों को रात के अंधले में ले जाकर गांव से बाहर फेक दिया जाता है, बाकी बचे जानवरों को अन्यत्र स्थान में छोड़ दिया जाता है पीड़ित पशु मालिक ने बताया कि मेरा पांच गाय को एक दिन के लिए
चिखलाकसा कांजी हाउस में अंदर किए थे जिसका भुगतान मुझे 1750 रुपए करना पड़ा, रेट के बारे में पूछे जाने पर कोई उचित जवाब नहीं दिया गया,