बिजली विभाग के मकड़ जाल से कभी भी हो सकती है बड़ी घटना प्रशासन जागे टैक सीजी न्युज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव अनूपपुर जिला अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्रअनूपपुर में पुरानी सब्जीमण्ड़ी केपास बिजली विभाग की भारी लापरवाही दिखाई दे रही है वहां पर मुस्लिम घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां पर मीट मार्केट भी लगता है जिससे आवागामन बना रहता है साथ ही मुस्लिमों का त्यौहार भी वहीं से ताजिया भी निकाला जाता है ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा पुराने दुरसंचार के खम्भे पर भी बिजली विभाग के द्वारा अवैध कब्जा कर इसप्रकार से बिजली के तार को लापेटा गया और सेकौड़ों की संख्या में एक बिजली के खम्भे पर इस प्रकार से मकड़ जाल फैला कर घेर लिया गया है कि कभी भीकोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है वार्ड के निवासी के द्वारा कई बार बिजली विभाग कोइस विषय पर सूचना दिया जा चुका है कि यह बिजली का पोल भी दयनीय अव्यस्था में है इसे अतिशीघ्र सुधारा जाय परंतु बिजली विभाग के द्वारा लापरवाह अधिकारी कब इसकी सुध लेंगें म0प्र0सरकार के द्वारा दिन प्रतिदिन नए-नए लुभावने घोषणा वादे करते है परंतु अनूपपुर ही नही पुरे जिले में जिस प्रकार से बिजली विभाग की लापरवाही जगह-जगह बिजली के पोल धैवष्त है व बिजली के तार झुक हुए है जिससे आये दिन मनुष्य,जानवरों की बिजली से मौत होते रहती है परंतु बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मदमस्त रहते है अनूपपुर प्रशासन इस ओर अतिशीघ्र ध्यान देवें अन्यथा कभी भी कोई घटना होने के बाद पश्तान के अलावा कुछ न रहेगा ।
