RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:58 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:58 PM

बिजली विभाग के मकड़ जाल से कभी भी हो सकती है बड़ी घटना प्रशासन जागे टैक सीजी न्‍युज संभाग प्रमुख महेन्‍द्र श्रीवास्‍तव

You might also like

बिजली विभाग के मकड़ जाल से कभी भी हो सकती है बड़ी घटना प्रशासन जागे टैक सीजी न्‍युज संभाग प्रमुख महेन्‍द्र श्रीवास्‍तव अनूपपुर जिला अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्रअनूपपुर में पुरानी सब्‍जीमण्‍ड़ी केपास बिजली विभाग की भारी लापरवाही दिखाई दे रही है वहां पर मुस्लिम घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां पर मीट मार्केट भी लगता है जिससे आवागामन बना रहता है साथ ही मुस्लिमों का त्‍यौहार भी वहीं से ताजिया भी निकाला जाता है ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा पुराने दुरसंचार के खम्‍भे पर भी बिजली विभाग के द्वारा अवैध कब्‍जा कर इसप्रकार से बिजली के तार को लापेटा गया और सेकौड़ों की संख्‍या में एक बिजली के खम्‍भे पर इस प्रकार से मकड़ जाल फैला कर घेर लिया गया है कि कभी भीकोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है वार्ड के निवासी के द्वारा कई बार बिजली विभाग कोइस विषय पर सूचना दिया जा चुका है कि यह बिजली का पोल भी दयनीय अव्‍यस्‍था में है इसे अतिशीघ्र सुधारा जाय परंतु बिजली विभाग के द्वारा लापरवाह अधिकारी कब इसकी सुध लेंगें म0प्र0सरकार के द्वारा दिन प्रतिदिन नए-नए लुभावने घोषणा वादे करते है परंतु अनूपपुर ही नही पुरे जिले में जिस प्रकार से बिजली विभाग की लापरवाही जगह-जगह बिजली के पोल धैवष्‍त है व बिजली के तार झुक हुए है जिससे आये दिन मनुष्‍य,जानवरों की बिजली से मौत होते रहती है परंतु बिजली विभाग के अधि‍कारी व कर्मचारी मदमस्‍त रहते है अनूपपुर प्रशासन इस ओर अतिशीघ्र ध्‍यान देवें अन्‍यथा कभी भी कोई घटना होने के बाद पश्‍तान के अलावा कुछ न रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *