RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:21 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:21 AM

गौरेला(ठेही ) मे अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन की मौत,एक गंभीर रूप से घायल टैक सी जी न्‍यूज संभाग प्रमुख महेंद्र श्रीवास्‍तव

You might also like

गौरेला(ठेही मे)अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन की मौत,एक गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर/07/10/2022/ जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी राजेंद्रग्राम मार्ग के मध्य ग्राम गोरेला(ठेही) के ठेंगई तालाब के पास गुरुवार की रात अज्ञात वाहन के तेज गति से आकर ठोकर मारने पर गौरेला गांव के ही दो व्यक्तियों की स्थल पर ही मौत हो गई वही एक व्यक्ति की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार किया जा रहा है । घटना की सूचना पर देर रात मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंचकर मृतकों एवं घायलों को जैतहरी लाया गया वही ठोकर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार जैतहरी थाना के ग्राम गौरेला निवासी राम कुमार पिता सुखसेन सिंह गौड़ 50 वर्ष,बैसाखू पिता बहोरी सिंह गौड़ 50 वर्ष,बल्देव पिता पकसू सिंह उम्र 28 वर्ष एवं राजू पिता लालमन सिंह 27 वर्ष देर रात गौरेला गांव की टेडई तालाब के पास रहे हैं इसी दौरान लगभग 8 बजे राजेंद्रग्राम की ओर से आकर जैतहरी की तरफ जा रहे अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक द्वारा चारों पर तेज गति से आते हुए वाहन चढ़ा दिया व चढ़ाते हुए जैतहरी की ओर तेजी से भाग गया घटना दौरान वैशाखू सिंह एवं बल्देव सिंह की मौके पर मौत हो गई,घटना की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा घायल रामकुमार एवं राजू सिंह गौड़ को देर रात जैतहरी अस्पताल लाकर भर्ती कराए,जहां प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रामकुमार पिता सुखसेन सिंह गौड़ की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई जबकि राजू सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है ठेही(गौरेला) ग्राम निवासी भारत सिंह पिता जयहिंद सिंह गौड़ की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के विरुद्ध धारा 279,337,304 ए एवं 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है वही दोनों मृतक बैसाखू सिंह एवं बल्देव सिंह का जैतहरी अस्पताल में तथा मृतक रामकुमार सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे डियूटी डॉक्टर द्वारा शव परीक्षण किया गया है,शव परीक्षण बाद तीनों मृतकों के शव को परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की गई है गौरेला गांव में एक साथ सड़क दुर्घटना मेंतीन की मौत पर मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *