भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी:- भानुप्रतापपुर में दशहरा महोत्सव महाकाल भक्त समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयी दशमी का पर्व शिशु मंदिर मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सबसे पहले शस्त्र पूजा किया गया जिसके बाद बच्चों के द्वारा रामलीला का कार्यक्रम कर रावण दहन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री निखिल सिंह राठौर, पूर्व उपाध्यक्ष श्री गजानंद डंडसेना, विशेष अतिथि श्री अखिल सिंह ठाकुर, दीपेश चोपड़ा, श्री सचिन दुबे, श्री कमलेश गावड़े उपाध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, श्री जितेन्द्र जयसवाल, पार्षद मनीष साहू, पार्षद चंद्रकुमार कटझरे, पार्षद मनीषा सचदेव, पार्षद संध्या मिलन साहू, पार्षद राजिंदर कौर (रज्जी) महाकाल भक्त समिति के अध्यक्ष हरीश सुरोजिया, उपाध्यक्ष विवेक डंडसेना व साथी कार्यकर्ताओं सहित नगर के बड़े संख्या में लोग कार्यक्रम देखने उपस्थित रहे ।
