कांकेर ट्रैक सीजी/खिलेश्वर नेताम -: 2 साल कोरोना काल निकल जाने के इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव को माता जी के श्रद्धालुओ ने बड़ी घूम धाम से मनाया । तालाकुर्रा में पहली बार नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया । जिसे मोहल्लावासियों ने बड़ी मनमोहक झांकियां के साथ अनेको साज सज्जा से सजा कर माता रानी की स्वागत किया । और लगातार अलग _ अलग दिन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया,कांकेर विधायक शिशुपाल ने भी माता के दरबार में आकर पूजा अर्चना किया । श्री श्री नवदुर्गा समिति आवासपारा ने जानकारी देते हुए कहा की प्रथम वर्ष माता रानी को स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिसमे विशेष सहयोग श्री बिरेश ठाकुर सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत श्री अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, एवं सभी मोहल्ले वासी व दानदाताओ ने भरपूर सहयोग प्रदान किया, जिसका श्री श्री नव दुर्गा युवा उत्सव समिति आवसपारा ने दिल से आभार किया है । ज्ञात हो कि समिति द्वारा गरबा नृत्य और जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे प्रथम स्थान जय मां सरस्वती जस एवम मानस मंडली पिपरा बहिगांव जिला कोंडागांव, द्वितीय स्थान पंडित देवीलाल जस झाकी मंडली चिल्हाटी,तृतीय स्थान प्रचंड महाकाली सेवा जस पार्टी केवटीनटोला रही ।आयोजक समिति आवसपारा के श्री श्री नव दुर्गा युवा उत्सव समिति संरक्षक -नारायण जैन, बृजलाल साहू, अलीत सिन्हा, श्यामलाल नुरुटी, जागेश्वर कुलदीप, सलाहकार -रोमन टांडीया, किलेश्वर निषाद, पुरुषोत्तम साहू, संतु टांडीया, मोहपाल साहू, मनीष कुलदीप, अंगद जैन, दिलेश यदु, सुदर्शन यदु, आशीष टांडीया, उत्तम साहू, छात्रपाल राजपूत, खिलेश्वर नेताम, रमेश नेताम, दिनेश गांवर । अध्यक्ष भारत साहू, उपाध्यक्ष सर्वेश केमरो,सचिव – जितेन्द्र साहू,सह सचिव -त्रिपुरारी टांडीया, कोषाध्यक्ष -पुष्पेंद्र निषाद, टाकेश्वर सिन्हा,माता पुझारी -झमित सिन्हा, सह पूझारी- सानू कुलदीप, अरुण कुमेटी, । सदस्य गण -नितेश नरेटी, राकेश नरेटी, चंद्रकांत टांडीया, टिकेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र निषाद, वासु साहू, बीरेंद्र गांवर, दीपचंद नूरूटी, भूपेंद्र सेन, तुषार सोनी, टेमन नरेटी, मयंक टांडीया, मोनू साहू, विकास टांडीया, गिरधारी कोडोपी, कृष्णा गंवार, ताराचंद नरेटी, जागेश नेताम, नरोत्तम नेताम, कुमेश नेताम, आप सभी का विशेष सहयोग रहा ।
