भिलाई(आदित्य लाऊत्रे) आज दोपहर 3 बजे करीब स्मृति नगर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की कोहका स्थित आमा तालाब में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है इस पर तत्काल मौके पर स्मृति नगर पुलिस के एस आई ठाकुर अपने टीम के साथ पहुंची और लाश को निकाला गया, आस पास के लोगो से लाश की पूछताछ की गई परंतु जानकारी प्राप्त नही हुई शंका लगाई जा रही है कि अज्ञात मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष के आस पास होगी,फिर अज्ञात लाश का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
