बीजापुर. पूरे भारत में वन्यजीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक “वन्यजीव सप्ताह (Wildlife Week)” मनाया जाता है ताकि विलुप्त हो रहे वन्यजीवों को बचाया जा सके सर्वप्रथम “वन्यजीव सप्ताह 1955″ में मनाया गया।
वर्ष 2022 में 68 वां “राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह” इन्द्रावती टायगर रिजर्व में मुख्य वन संरक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव, भा.व.से. एवं अशोक कुमार पटेल, भा.व.से. उप निदेशक के मार्गदर्शन में मनाया गया।
इस दौरान इन्द्रावती टायगर रिजर्व के स्टॉफ के द्वारा दिनांक 02/10/2022 को बीजापुर शहर में बाईक रैली निकाली गई। लोगों में वन्यजीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में जागरूक करने हेतु ईको- डेव्लपमेन्ट समितियों के सहयोग से बैठकें आयोजित की गई।
8 अक्टूबर को Tomorrow’s Foundation के विद्यार्थियों के मध्य निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रीराम कुड़ियम कक्षा 12 वीं प्रथम, दिनेश नेण्डी कक्षा 12 वीं द्वितीय और नवीन बारसे तृतीय स्थान प्राप्त किये निबन्ध प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों का सहयोग भी सराहनीय रहा।