RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:44 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:44 PM

शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी, CBI ने अभिषेक बोइनपल्ली को पकड़ा

ट्रैक सीजी न्यूज़:

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने सोमवार को तीसरी गिरफ्तारी की है. यह गिरफ्तारी अभिषेक बोइनपल्ली की हुई है. उनके खिलाफ फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है. जांच एजेंसी के मुताबिक उन्हें आज ही संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल सीबीआई हेडक्वार्टर में उनसे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले की जांच दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी कर रही हैं. इस मामले में अब तक समीर महेंद्रू के अलावा विजय नायर को गिरफ्तार किया था. वहीं अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद के साथ ही इस मामले में कुल तीन गिरफ्तारियां हो गई हैं.

You might also like

सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक बोइनपल्ली दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए कथित तौर पर काम करता था. उसे रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस पूछताछ के दौरान सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने से बच रहा है. इसके उसे देर रात हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि दिल्ली के एलजी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. बाद में इस मामले में ईडी भी शामिल हो गई. ईडी ने कुछ दिन पहले ही इस कथित घोटाले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. उसके बाद से ईडी संबंधित लोगों के यहां ताबड़तोड़ दबिश देकर सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में केंद्रीय जांच एजेंसी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू विजय नायर को गिरफ्तार किया था. यह दोनों आरोपी जेल में हैं. विजय नायर आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी हैं.

मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं. सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों ने इस मामले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास व दफ्तरों पर छापेमारी कर चुकी हैं. यहां तक कि मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर तक खंगाले गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं के मुताबिक सिसोदिया के पास से इस घोटाले से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि अभी तक जांच एजेंसियों ने इस संबंध में कोई दावा नहीं किया है.

17 अगस्त को दर्ज हुआ था केस

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को केस दर्ज किया था. इसके बाद सबसे पहले शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया. इसके तत्काल बाद सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ओर संजय सिंह ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिल्ली के एलजी पर करारा हमला बोला था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *