RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:47 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:47 PM

अवैध शराब विक्रय करते 79 गिरफतार, 452 ली. अवैध शराब जप्‍त , टैैक सी जी न्‍यूज संभाग प्रमुख मंहेन्‍द्र श्रीवास्‍तव

You might also like

अवैध शराब विक्रय करते 79 गिरफतार, 452 ली. अवैध शराब जप्‍त , दोपहिया वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए 01 आरोपी गिरफतार, 1.95 kg. गांजा जप्‍त, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19व्‍यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही माननीय मुख्‍यमंत्री मध्‍यप्रदेश के द्वारा नशे एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्‍त हुए थे । माननीय मुख्‍यमंत्री जी के निर्देशानुसार विगत 03 दिवस में अनूपपुर पुलिस के द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 79 प्रकरणों में 452 ली. अवैध शराब जप्‍त कर 79 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। इसी अनुक्रम में दोपहिया वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुूए 01 आरोपी गिरफतार कर आरोपी केपास से 1.95 kg गांजा जप्‍त किया गया, सार्वजनिक स्‍थान पर शराब पीने वाले 37 व्‍यक्तियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले19 व्‍यक्तियों केविरूद्ध कार्यवाही की गई है। अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत होटल,लॉज एवं ढाबों में अवैध शराब विक्रय के संबंध में संघन चेेेेकिंग करायी जा रही है। अवैध मादक पदार्थो का नशा कराने वाले 57 संभावित स्‍थानों एवं अवैध शराब पीने/ पिलाने वाले 40 स्‍थानों की संघन चेकिंग की गयी है। आमजन को जागरूक करनेहेतु 54 चिंहित स्‍थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्‍परिणामों से अवगत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *