RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 2:06 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 2:06 PM

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को

•कांकेर जिले में कुल 10,994 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं क्षेत्रीय गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस वर्ष 15 अक्टूबर दिन शनिवार को सम्पन्न होगा। परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसके लिए क्षेत्रीय गायत्री परिवार द्वारा परीक्षा की तैयारी के साथ ही समस्त स्कूलों में परीक्षार्थियों के लिए कक्षानुसार किताब भी वितरण कर दिया गया है।

You might also like

वही बात करें अंतागढ़ ब्लॉक की तो इस वर्ष अंतागढ़ ब्लाक में 56 स्कूलो के 2,658 परीक्षार्थी सहित जिले भर में 473 स्कूलों के कुल 10994 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ब्लाक अंतागढ़ के प्रभारी विजय साहू ने बताया कि पिछले दो सालो से कोरोना संक्रमण होने के चलते शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के निर्देश पर पूरे देश में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था, परंतु अब कोरोना काल समाप्त होने के बाद पुनः परीक्षा कराई जा रही है जिसमे छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी काफी उत्साहपूर्वक रुचि ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *