कांकेर ट्रैक सीजी/खिलेश्वर नेताम_ प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने शुरू की गई है, राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चल रहे इस छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस प्रतियोगिता में ग्रामीणों के साथ स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत करिह सरपंच अनिल मंडावी ने कहा कि पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने का बेहतर अवसर है छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिसको ग्रामीण अंचल के लोग भी काफी उत्साह के साथ खेल रहे है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ की परम्पराओं को सहेजने की दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस खेल में सभी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है ये सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि शारीरिक मानसिक के लिए भी लाभ दायक है,इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में मुख्य रूप से पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी , खो खो,रस्सा कसी, बांटी कंचा है । इस अवसर पर ग्राम सरपंच अनिल मंडावी,उपसरपंच प्रताप पटेल, सचिव धीरज राम सिन्हा, ग्राम पटेल सुग्रीव सिन्हा, ग्राम प्रमुख बन्नू राम ठाकुर,गीतेश जैन अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, सचिव मुकेश सिन्हा,कोमल राम ध्रुव अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति,प्राचार्य कृष्ण कुमार गंजीर, विष्णु राम मेश्राम प्र.अ, आई. एल. डंडसेना प्र. अ,घनाराम नागराज प्र.अ, थनवार पटेल, राम सिन्हा, सत्रुघन सिन्हा, मिश्री लाल, परस सिन्हा, महावीर सिन्हा, मनोज साहू, टिकेश्वर सिन्हा, पूनम सिन्हा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
