कांकेर ट्रैक सीजी/ खिलेश्वर नेताम _ NSUI कांकेर जिला अध्यक्ष सुमित राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर निराधार है जिस ऑडियो की बात कुछ पोर्टल द्वारा चलाया गया ऑडियो में जो बात हुई जिसमें मुझे और नरहरपुर दारू दुकान के मैनेजर की आडियो में जो बात करते हुए बताया गया है वो ऑडियो ना ही मेरा है ना ही नरहरपुर दारू दुकान के मैनेजर का है यह सीधा सीधा संगठन को और मेरी राजनीतिक रूप से छवि धूमिल करने का और नुकसान पहुंचाने के लिए विपक्ष के द्वारा रचा गया अपनी राजनीति चमकाने की साज़िश है ज्ञात रहे जिसकी मैं बहुत ही जल्द फेक आईडी ओं का जिसके द्वारा भी चलाया गया उसके ऊपर पुलिस कंप्लेंट किया जाएगा और जांच की मांग की जाएगी क्योंकि इस प्रकार का कृत्य आज मेरे ऊपर और मेरे संगठन को बदनाम करने के लिए किया गया जा रहा कल किसी और के ऊपर किया जाएगा!

सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो के संबंध में नरहरपुर विदेशी मदिरा दुकान के मैनेजर रंजीत कुमार गुप्ता ने खंडन करते हुए कहां ऑडियो में मैं नहीं हूं मेरा एनएसयूआई नेता सुमित राय एसे किसी तरह का वार्तालाप नहीं हुआ है ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है मैं इस ऑडियो का खंडन करता हूं ।