नापतोल और फूड विभाग के अधिकारियों को ढूंढ रही है अनूपपुर जिले की जनता, शहर में कहीं नहीं दिखते हैं इस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, टैक सी जी न्यूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव *
क्या आफिस के अंदर कुर्सी तोड़ने तक ही सीमित रहेंगे फूड विभाग और नापतोल विभाग के अधिकारी❓*
अनूपपुर !! पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश पर नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है,इसी कड़ी में दिन रात अनूपपुर जिले का पुलिस महकमा नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मिलावट खोरी और जनता के साथ लूट करते दुकानदारों पर नापतोल विभाग और फूड विभाग के अधिकारी क्यों मेहरबान है, कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आते जिले के अंदर,अनूपपुर की जनता जिला कलेक्टर से कह रही है कि इन दो विभाग के अधिकारियों को भी अपनी ड्यूटी याद करने का आदेश करें, कभी यह भी जिले में दिखाई दे और कार्यवाही करें,,

क्या आफिस के अंदर कुर्सी तोड़ने तक ही सीमित रहेंगे फूड विभाग और नापतोल विभाग के अधिकारी❓