⭕ *कांति नाग बोली यह यात्रा एकता की शक्ति दिखाने, कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए*

⭕ *भाजपा पर विधायक ने बोला हमला कहा देश में आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण बढ़ रहा*
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर दी है। यह यात्रा एकसाथ प्रदेश के सभी ब्लॉकों से शुरू की गई। इसी कढ़ी में आज अंतागढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग, राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग के मौजूदगी में नगर पंचायत अंतागढ़ के वार्ड क्रमांक 15 से ग्राम पंचायत नवागांव से होकर सुलीपारा गोदरी होते हुए घुमसिमुंडा के सामुदायिक भवन में आकर समाप्त हुआ । राहुल गांधी पदयात्रा की तरह यह यात्रा भी हर बूथ तक जाएगी। राहुल गांधी की पदयात्रा जब तक श्रीनगर नहीं पहुंच जाती तब तक प्रदेश में यात्राओं का क्रम चलता रहेगा। यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओ एवं कार्यकर्ताओ में उत्साह है ।
विधायक अनूप नाग, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांति नाग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश चंदेल व जन प्रतिनिधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज यह पदयात्रा निकाली गईं । इस दौरान यात्रा मार्ग में आमजन से मुलाकात कर महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय समस्या से संबंधित लोगों की समस्याओं को भी सुना गया ।
*भाजपा की विचारधारा और नीतियां भारत तोड़ने का काम कर रही :- नाग*
विधायक अनूप नाग ने कहा कि भाजपा की विचारधारा एवं केंद्र सरकार की नीतियां भारत को तोड़ने का काम कर रही है। भारत में आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण बढ़ रहा है, इसलिए कांग्रेस यह यात्रा कर रही है। गांधी जयंती के दिन से प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है। और कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं में उत्साह है। भाजपा इस यात्रा से घबरा गई है।
कांति नाग ने यात्रा को लेकर कहा कि यह देश को एक करने की यात्रा है, ये यात्रा इतिहास लिखेगी और कहा कि यह यात्रा एकता की शक्ति दिखाने, कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए है। इसी तर्ज पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बूथ-स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है।
*जनता को गांधी का देश चाहिए, गोडसे का नही :- कांति नाग*
कांति नाग ने कहा कि राहुल गांधी की देशव्यापी यात्रा काफी आगे निकल चुकी है और हम भी आज के यात्रा की तर्ज पर अलग अलग बूथों में भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे । यह यात्रा शहीदों और वीर सपूतों के जन्मस्थली से शहादत स्थल तक जाएगी और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर देश का माहौल को सद्भावना पूर्ण बनायेगे । उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जनसमर्थन मिल रहा है. उससे साफ है कि देश की जनता गांधी का भारत चाहती है और इस देश में गोडसे की कोई जगह नहीं है ।
*ये रहे मौजूद*
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश ठक्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, पार्षद घनश्याम यादव, चंद्रज्योत रामटेके, दिलीप सरकार, पुष्पा ध्रुव, लहेंद्र वर्मा, गुड्डा नेताम, उमेश पटेल, श्यामू पूर्व सरपंच, दयाराम मरकाम, हरवंश धनेलिया, रानू कावड़े, सुरजवत्ती, जुगनी बाई समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद थे ।