RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:07 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:07 PM

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर युकां ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी ।

भानूप्रतापपुर ट्रैक सीजी /खिलेश्वर नेताम:-आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विधानसभा युवक कांग्रेस भानुप्रतापपुर में स्थित अब्दुल कलाम पार्क में उनकी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर व मौन रख कर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की । विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा कि डॉ. कलाम भारत के मिसाइल मैन के नाम से भी विख्यात हैं डॉ. कलाम ने अपना जीवन भारत को सुदृढ़, समृद्ध और सक्षम बनाने में समर्पित कर दिया डॉ. कलाम देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। कांकेर जिला के महासचिव अजय पंजवानी ने कहा कि डॉ कलाम का देश के प्रति उनका योगदान कभी भी भुलने वाला नहीं है डॉ कलाम वैज्ञानिक के साथ-साथ भारत देश के माहान राष्ट्रपति थे श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु जिला महासचिव अजय पंजवानी जिला सचिव नवनीत ठाकुर जिला सचिव प्रकाश नरेटी,युकां नेता आकाश वर्मा, प्रशात यदु,आका यदु उमंग जैन ,अशफाक खान,प्रवेश,देव नेताम ,चिन्टु ,मुकेश अनिल कोला, इश्वर नरेटी,तामेश साहु,निरज साहु अभी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *