जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का बफना मे हुआ शुभारंभ

कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। राजीव मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों मे खेल सम्पन्न होने पश्चात जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कोंडागांव ब्लॉक को 16 जोन मे बांटा गया है बफना जोन अंतर्गत 09 ग्राम पंचायत शामिल हैं जिनमें पलारी, डोंगरीगुडा, बफना, नेवता, लेमड़ी, धनपुर, सिंगनपुर, खड़का एवं मुलमला शामिल हैं। शनिवार को बफना जोन मे जोन स्तरीय खेल की शुरुआत जिपं उपाध्यक्ष भगवती पटेल कोंडागांव जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल, जनपद सदस्य सरिता मरकाम, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, ओबीसी कांग्रेस प्रदेश सचिव हेमा देवांगन, गुणमती नायक, अभिलाषा पोयाम, संजय करन, भंगी पटेल, सुकमु कोर्राम के आतिथ्य मे हुई खेल उद्घाटन कार्यक्रम मे पहुंचे अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जहां पर हाई स्कूल बफना की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया एवं स्वागत गीत प्रस्तुत की गयी स्वागत उपरांत अतिथियों ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को छत्तीसगढ़ सरकार की पारम्परिक संस्कृति एवं खेल को आधुनिकता से जोड़कर एक नए पहल की शुरुआत बताया साथ ही राजीव मितान क्लब के माध्यम से गांव के युवाओं को स्थानीय स्तर पर आपसी संगठन मे जुड़कर भाईचारे की भावना को जागृत करना एवं पुरानी परम्परा को जीवित रखने का माध्यम बताया कहा की जिन खेलों को हम बचपन मे खेला करते थे वे आज विलुप्त होते जा रही है आज की युवा पीढ़ी मोबाईल मे व्यस्त और मस्त हैं जीवन मे बौद्धिक एवं शारीरिक विकास जरूरी है जो की खेल मे माध्यम से ही पुरी हो सकती है इसे केवल खेल तक ही नहीं बल्कि दैनिक जीवन मे भी उतारनी चाहिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने 100 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों को झंडी दिखाकर 5 दिवसीय खेल का उद्घाटन किया। जोन स्तरीय खेल उद्घाटन कार्यक्रम मे सभी 9 पंचायतों के सरपंच गण राजीव मितान क्लब बफना के अध्यक्ष छबि नेताम सचिव रितेश पटेल कोषाध्यक्ष बालचंद्र नेताम एवं सभी सदस्यगण सभी पंचायतों के सचिव एवं शिक्षक शिक्षिकायें खेल प्रतिभागी एवं भारी संख्या मे ग्रामीणजन एवं मौजूद रहे।