प्राचार्य के मारपीट करने से तंग आकर एक छात्रा ने खाया जहर, ईलाज के दौरान हुई मौत ।

कांकेर ट्रैक सीजी _ कोतवाली थाना में एक छात्रा की जहर सेवन से मौत का मामला सामने आया है। छात्रा के मौत के बाद आक्रोशित सैकड़ों लोग कोतवाली थाना पहुंच प्रार्चाय पर छात्र छात्राओं पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते प्राचार्य पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
मामला कांकेर से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम कन्हारपुरी का है जहां बिते दिनो कन्हारपुरी हाई स्कूल के 11 वी कक्षा में पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने जहर सेवन कर लिया था छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर उसके परिजनो ने छात्र को धनेलीकन्हार के समुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां छात्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई, छात्र की मौत के बाद छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने परिजनों को बताया की कन्हारपुरी हाई स्कूल के प्राचार्य तिवारी सर रोजाना छात्र छात्राओं के साथ स्कूल नहीं जाने पर व कुछ ना कुछ कारण से मारपीट करता था जिसके चलते सभी छात्र छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ था, मृतिका के साथ पढ़ने वाली छात्र ने बताया की मृतिका के साथ भी प्राचार्य ने मारपीट किया था जिसके दहशत में मृतिका ने घर में जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया, वहीं मृतिका के मौत का कारण जानने के बाद परिजन व सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली थाना कांकेर पहूंच थाना के सामने प्रदर्शन करते प्राचार्य पर कार्यवाही करने की मांग किया है। वहीं पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।