RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 29, 2023 3:19 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 29, 2023 3:19 PM

18 को कांकेर में महासभा और जंगी प्रदर्शन, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की हुई बैठक

18 को कांकेर में महासभा और जंगी प्रदर्शन, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की हुई बैठक

You might also like

कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। शनिवार 15 अक्टूबर को स्थानीय रेस्ट हॉउस मे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोण्डागांव की बैठक आहूत की गयी थी। जिसमे जिले के पदाधिकारी एवं समाज प्रमुखों की मौजूदगी मे 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को कांकेर नरहरदेव मैदान मे होने वाले महासभा एवं जंगी प्रदर्शन मे कोण्डागांव जिले मे निवासरत पिछड़ावर्ग समाज के प्रत्येक परिवार से 1 सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य रखी गयी है, ताकि कार्यक्रम मे माध्यम से हम अपनी सामाजिक एकता का परिचय दे सकें एवं बुलंदी के साथ अपनी बात रख सकें। क्योंकि हम भी हैं मूलनिवासी हम भी हैं आदिवासी हमें भी पेशा क़ानून मे शामिल करें सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण दे पिछड़ावर्ग के लोगों की ताकत पूर्व मे भी हम दिखा चुके हैं। चाहे कोण्डागांव कार्यक्रम हो या चारामा सभी जगहों पर सामाजिक एकता साफ नजर आई है। बैठक मे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए चर्चा हुई जिसमे कोंडागांव ब्लॉक ग्रामीण को बयानार, मर्दापाल, बफना एवं बड़े कनेरा क्षेत्र के नाम पर चार भागों मे विभाजित किया गया एवं पांचवे भाग के रूप मे कोंडागांव शहर को लिया गया है। पांचो भागों के अलग अलग प्रभारी बनाये गए हैं जिसमे बयानार क्षेत्र से वकील मानिकपुरी, योगेश बैध, देवनाथ सेठिया हैं मर्दापाल क्षेत्र से वीरेंद्र वैध पुरन यादव, किशन ठाकुर, गुलाब मानिकपुरी हैं। बफना क्षेत्र से डमरू यादव, विश्वनाथ पटेल, रेवत देवांगन, शिव कौशिक, महेन्द्र पांडे हैं। बड़े कनेरा क्षेत्र से गोकुल मानिकपुरी, सुरेश देवांगन, लक्ष्मण पांडे, गिरधारी शार्दुल हैं वहीं कोंडागांव शहर से नरेन्द्र देवांगन, भारत जैन, प्रदीप साहू, दिनेश यादव, शंकर बघेल, गामा जायसवाल, मदन सोनवेरा शामिल है। जिनका प्रमुख कार्य क्षेत्रवार ग्रामवार स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करना है साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दोपहर 01 बजे मासिक बैठक निश्चित किया गया है। ताकि संगठन की मजबूती के लिए सभी सामाजिक जनों की उपस्थिति मे एक दूसरे के बिच विचार साझा कर सकें। बैठक मे सर्व पिछड़ावर्ग समाज जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल, नकुल देवांगन, दिलीप दिवान, मनोज देवांगन, भारत जैन, बसंत साहू, नरेन्द्र देवांगन, दिनेश यादव, गिरधारी शार्दुल, मदन कुमार, चमन लाल वर्मा, पवन साहू, प्रदीप साहू, योगेश बैध, देवनाथ सेठिया, फागु यादव, अनंत यादव, देवलाल सोनवंशी, धनेश्वर सेठिया के साथ भारी संख्या मे पिछड़ावर्ग समाज पदाधिकारी एवं समाज प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *