भाजपा अजजा मोर्चा ने किया, आरक्षण में कटौती पर मौन बैठे आदिवासी विधायक मोहन मरकाम के निवास घेराव

कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। शनिवार को भाजपा कोण्डागांव के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भूपेश सरकार की लापरवाही के कारण आदिवासी समुदाय का 32 प्रतिशत आरक्षण कम कर 20 प्रतिशत कर दिया गया एवं स्थानीय भर्ती को भी समाप्त कर दिया गया। आज कांग्रेस के 30 आदिवासी विधायक विधानसभा के सदस्य है आरक्षण कटौती उन्हें दिख नही रहा है वे सभी मौन बैठे हुए है उन मौन बैठे आदिवासी विधायको को जगाने के लिए सहनी को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम को जगाने के लिए उनके निवास का घेराव किया गया। कांग्रेस की सरकार अब भी नही जागी तो अगले चरण में मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव किया जाएगा। इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन, संजू पोयाम, प्रदीप नाग, जितेंद्र सुराना, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य, रामलाल सलाम, बैजू नेताम, धंसु मरकाम, दीपेंद्र नाग, संजू ग्वाल, बालसिंह बघेल, यतिंद्र सलाम, नागेश देवांगन, हर्षवीर सिंह ढिल्लन, नानू सेन, गौरव ठाकुर एवं कोण्डागांव विधानसभा से आए अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।