लखनपुर के कई गौठान मात्र कागजों में सक्रिय

लखनपुर विकासखंड में 74 ग्राम पंचायत है जहां छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें से छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी है जिसके तहत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में चराई क्षेत्र या तो नरवा गरुवा घुरवा बारी के तहत गौठान निर्माण कार्य कराया गया है जहां चराई विकास क्षेत्र निर्माण की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण वह मात्र कागजों में संचालित हो रहा है वही प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण कार्य कराया गया है जहां वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण से लेकर के अन्य उद्यानिकी कार्य संपादित किया जाना है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही एवं अनदेखी के कारण वह मात्र कागजों में सक्रिय है वैसे क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यदि लखनपुर के गौठानो का सही ढंग से जांच की तो कई तरह की भ्रष्टाचारी सामने निकलकर आएगी वहीं कई ऐसे पंचायतों में आज पर्यंत गौठान निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है जबकि वहां निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति भी मिली हुई है लेकिन क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से यह मात्र कागजों में सक्रिय होकर के सिमट गई है इस और किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आज पर्यंत नहीं किया जा रहा वहीं क्षेत्र के ग्रामीण को इसकी जानकारी पूरी नहीं होने के कारण शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ तथा लाभ नहीं मिलने पर उसके संबंध में उच्च अधिकारी को शिकायत करना समझ नहीं पा रहे हैं वैसे कई जगह तो गौठान की शिकायत की गई है मगर अधिकारी एवं क्षेत्रीय सरपंच सचिव तथा बाबूराज होने के कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से लोग शिकायत करने में अब कतराते हैं