RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:02 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:02 PM

लखनपुर के कई गौठान मात्र कागजों में सक्रिय

लखनपुर के कई गौठान मात्र कागजों में सक्रिय

You might also like

लखनपुर विकासखंड में 74 ग्राम पंचायत है जहां छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें से छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी है जिसके तहत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में चराई क्षेत्र या तो नरवा गरुवा घुरवा बारी के तहत गौठान निर्माण कार्य कराया गया है जहां चराई विकास क्षेत्र निर्माण की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण वह मात्र कागजों में संचालित हो रहा है वही प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण कार्य कराया गया है जहां वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण से लेकर के अन्य उद्यानिकी कार्य संपादित किया जाना है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही एवं अनदेखी के कारण वह मात्र कागजों में सक्रिय है वैसे क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यदि लखनपुर के गौठानो का सही ढंग से जांच की तो कई तरह की भ्रष्टाचारी सामने निकलकर आएगी वहीं कई ऐसे पंचायतों में आज पर्यंत गौठान निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है जबकि वहां निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति भी मिली हुई है लेकिन क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से यह मात्र कागजों में सक्रिय होकर के सिमट गई है इस और किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आज पर्यंत नहीं किया जा रहा वहीं क्षेत्र के ग्रामीण को इसकी जानकारी पूरी नहीं होने के कारण शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ तथा लाभ नहीं मिलने पर उसके संबंध में उच्च अधिकारी को शिकायत करना समझ नहीं पा रहे हैं वैसे कई जगह तो गौठान की शिकायत की गई है मगर अधिकारी एवं क्षेत्रीय सरपंच सचिव तथा बाबूराज होने के कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से लोग शिकायत करने में अब कतराते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *