RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:48 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:48 PM

कंचनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला का निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल, कर रहा हादसे का इंतजार

कंचनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला का निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल,
कर रहा हादसे का इंतजार

You might also like

अंबिकापुर ट्रैक सीजी
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को सुधारने हेतु लाखों रुपए बजट तैयार कर बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने की बात कह रही है तो वही दूसरी ओर लापरवाह जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी के कारण बच्चे असुरक्षित तरीके से स्कूल जाने को मजबूर है मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरोली का है जहां कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कंचनपुर में बाउंड्री वॉल का कार्य कराया गया है जो निर्माणाधीन की स्थिति में है निर्माणाधीन स्थिति में होने के बावजूद भी उस बाउंड्री वॉल में कई जगह दरारें आ गई है साथ ही आधे अधूरे ढंग से निर्माण एजेंसी के द्वारा बाउंड्री वॉल में गेट भी लोहे की वस्तु से लगा दी गई है जो अब हादसे को इंतजार कर रहा है वहीं इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि को होने के पश्चात भी आज पर्यंत इस आधे अधूरे निर्माणाधीन टूटी हुई गेट के मरम्मत कार्य हेतु एवं सुधार कार्य हेतु किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिए जाने से बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है इस और यदि समय अनुसार किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया तो इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है हालांकि प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला में जाने के लिए मात्र एक ही गेट है जो बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *