कंचनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला का निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल,
कर रहा हादसे का इंतजार

अंबिकापुर ट्रैक सीजी
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को सुधारने हेतु लाखों रुपए बजट तैयार कर बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने की बात कह रही है तो वही दूसरी ओर लापरवाह जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी के कारण बच्चे असुरक्षित तरीके से स्कूल जाने को मजबूर है मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरोली का है जहां कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कंचनपुर में बाउंड्री वॉल का कार्य कराया गया है जो निर्माणाधीन की स्थिति में है निर्माणाधीन स्थिति में होने के बावजूद भी उस बाउंड्री वॉल में कई जगह दरारें आ गई है साथ ही आधे अधूरे ढंग से निर्माण एजेंसी के द्वारा बाउंड्री वॉल में गेट भी लोहे की वस्तु से लगा दी गई है जो अब हादसे को इंतजार कर रहा है वहीं इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि को होने के पश्चात भी आज पर्यंत इस आधे अधूरे निर्माणाधीन टूटी हुई गेट के मरम्मत कार्य हेतु एवं सुधार कार्य हेतु किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिए जाने से बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है इस और यदि समय अनुसार किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया तो इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है हालांकि प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला में जाने के लिए मात्र एक ही गेट है जो बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है