तहसील साहू संघ द्वारा नगर से बंसुला तक सद्भावना पदयात्रा निकाला गया

छ.ग.प्रदेश साहू संघ के सद्भावना पदयात्रा में नशामुक्ति व धर्मान्तरित हुए लोगों को घर वापसी का दिये संदेश
समाज का नवनिर्माण,सभी के सहभागिता से ही संभव-टहल साहू
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित सामाजिक सद्भावना पदयात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू,उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,श्रीमती मोहन कुमारी साहू,सद्भावना पदयात्रा संयोजक दीपक ताराचंद साहू,कुलदीप साहू आदि के नेतृत्व में साहू समाज के महान पूर्वजों द्वारा स्थापित समाज के गौरवशाली परंपरा एवं सामाजिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु सामाजिक सद्भावना पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इस पदयात्रा के तहत तहसील साहू संघ बसना द्वारा बसना नगर से साहू भवन बंसुला तक सद्भावना पदयात्रा निकाला गया।इस सद्भावना यात्रा में छतीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,प्रदेश के सभी जिलो से साहू समाज के जिलाध्यक्ष सहित अन्य समाज के प्रमुख भी मौजूद रहे। यह सद्भावना पदयात्रा सर्व समाज के साथ सामाजिक सद्भावना एवं समरसता स्थापित करना,सामाजिक न्याय प्रणाली को सरल एवं एकरूपता बनाना,समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जन जागरण करना जैसे मृतक भोज,दहेज प्रथा,सामाजिक बहिष्कार आदि,धर्मांतरण के विरुद्ध सामाजिक चेतना जागृत करना,नशामुक्त,आदर्श व्यक्ति,आदर्श परिवार एवं आदर्श समाज निर्माण हेतु जन जागरण,छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु जन जागरण, समाज में नारी शिक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सम्मान को महत्व देना,विधवा पुनर्विवाह एवं विधवा माताओं के प्रति सम्मान का भाव स्थापित करना,छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों की जयंती एवं पुण्यतिथियों का आयोजन कर उनके गौरव गाथा से भावी पीढ़ी को प्रेरित करना,समाज,उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना आदि इस तरह के अनेक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यह सद्भावना पदयात्रा हो रहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंग साहू ने इस अवसर पर कहा कि हमारे समाज ही नहीं,किसी भी समाज से धर्मान्तरण नहीं होना चाहिए और यदि कोई धर्मान्तरण कर भी लिया तो उसका ससम्मान घर वापसी के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि आशा है यह पदयात्रा समाज के सभी लोगों के सहयोग से समाज व देशहित में सफल होगा।इस यात्रा का संदेश समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंँचे इसके लिए सामुहिक प्रयास हो एवं समाज में नवनिर्माण सभी के सहभागिता से ही संभव है।समाज के लोगों द्वारा धर्मान्तरित हुए लोगों को एक सन्देश देकर वापस अपने समाज में वापस लाने के लिए भी भरपूर प्रयास किया जा रहा है।सद्भावना यात्रा के संयोजक दीपक ताराचंद साहू ने साहू समाज के सभी लोगों में नैतिक जिम्मेदारी को आवश्यक बताते हुए कहा कि सभी समाज के लोग अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपना कार्य करेंगे तभी समाज व देश आगे बढ़ पाएगा। जिला साहू संघ महासमुंद के अध्यक्ष धरमदास साहू ने आदर्श विवाह समारोह मुनगासेर के राष्ट्रीय स्तर का उदाहरण देते हुए साहू समाज के द्वारा देश हित एवं समाज हित में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया।कार्यकारी अध्यक्ष सनत बंटी साहू द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु अपील किया गया।भागवताचार्य यामिनी साहू ने सनातन धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक बतायी। इस सद्भावना यात्रा में तहसील साहू संघ बसना के अध्यक्ष पंकज साव,सचिव ललित साहू,उपाध्यक्ष परशुराम साव,महिला उपाध्यक्ष दशमोती साव,संरक्षक जन्मजय साव,सलाहकार पुरंदर साव,उपेंद्र साव,कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ साव,कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेमचंद साव,कोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीना जुक्ता साव, मीरा साव,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप साव,गौतम साहू,कुंज राम साव,हीराधर साव,बृज लाल साव,शंकर साव,नवीन साव, मीडिया प्रभारी रूपानंद साव,कृष्णा साहू,सेतराम साव,ललित साव,भुवनेश्वर साहू,कन्हैया साव,हरिराम साव,वेदनाथ साव,हराधन साव,देवेंद्र साव आदि तहसील साहू संघ बसना के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सर्व समाज से मनजीत सिंह सलूजा,सोमनाथ पांडे,जितेन्द्र त्रिपाठी,पुरुषोत्तम पटेल,शिवप्रसाद डड़सेना,नरेंद्र यादव,लाल सिंह छाबड़ा,मनमोहन दास वैष्णव,पत्रकारों में शुकदेव दास वैष्णव,मनहरण सोनवानी,ऋषिकेश दास आदि लोग विभिन्न समाज से उपस्थित रहे,इन सभी को शॉल व श्रीफल देकर छत्तीसगढ़ प्रदे…