सामुहिक रूप से मिलकर की गई बंधा तालाब की सफाई

कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। रविवार 16 अक्टूबर को कोण्डागांव नगर के बंधा तालाब में सामुहिक रुप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के पदाधिकारी एवं निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने बंधा तालाब में उतर कर बड़ी-बड़ी घास, जलकुंभी और कचरे को निकाला। स्वच्छता अभियान में पहुंचकर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने बच्चों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए शुभकामनाएं दिया एवं आर्मी भर्ती रैली में जाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्यों के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सुरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, शांति फाउंडेशन अध्यक्ष यतींद्र सलाम, आर के जैन, जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।