सामाजिक सद्भाव पदयात्रा का समापन बागबाहरा में किया गया

बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल राम साहू व कार्यकारिणी के तत्वाधान में सामाजिक सद्भाव पदयात्रा का शुभारंभ धर्म नगरी राजिम से प्रारंभ होकर महासमुंद जिले के महासमुंद नगर,बसना,सरायपाली,पिथौरा नगर,तेंदुकोना होते समापन बागबाहरा में किया गया। जिसका उद्देश्य सर्व समाज के साथ सद्भाव -समरसता स्थापित करना, धर्मान्तरण के विरुद्ध एक जुटता , नशा उन्मूलन जनजागरूकता,समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर कर एक सभ्य व सुगठित समाज का निर्माण करना रहा।पदयात्रा के क्रम में बागबाहरा पिथौरा चौक से तहसील साहू संघ अध्यक्ष भेखलाल साहू के अगुवानी में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू और समस्त टीम को मोटर सायकल रैली सहित गाजे-बाजे और आतिशबाजी करते भव्य स्वागत करते मुख्य पथ होते लालपुर साहू छात्रावास तक लाया गया।प्रमुख पथ में अन्यान्य समाज प्रमुखों द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया।
तत्पश्चात छात्रावास में अतिथियों का आगमन हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत तहसील साहू संघ और नगर साहू समाज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा समस्त आगन्तुक अथिति व समाज जनो का चंदन और फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा माता कर्मा व राजिम माता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर महाआरती किया गया। आरती पश्चात बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत पर अपनी प्रस्तुति दी गई ,जिससे सभी अतिथी और समाजजन खुश हुए।
परंपरा अनुसार सभी सामाजिक अतिथियों व सर्व समाज प्रमुखों के साथ पत्रकार बन्धुओ, वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान और स्वागत तहसील साहू संघ के कार्यकारिणी,परिक्षेत्रीय कार्यकारिणी व अन्य वरिष्ठों द्वारा किया गया।सामाजिक सद्भाव को बल देने साहू समाज द्वारा आमन्त्रित सर्व समाज प्रमुखों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।उक्त आयोजन में कार्यक्रम का उद्देश्य तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू द्वारा अपने स्वागत भाषण में दिया गया। मुख्य अतिथि के आसंदी से टहल राम साहू जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यंहा जो भी व्यक्ति हैं वे बिजहा के समान हैं ,जो जगह-जगह जाकर अपने से प्रस्फुटित होकर धान की पैदावारी जैसे विचारो की पैदावारी करते हैं। वर्तमान में सभी समाज के साथ सद्भाव कायम कर सर्व समाज को सुगठित और सुसंस्कारित कर राष्ट्रीय भागीदारी में सबल बनाना है।समाज मे व्यापत कुरीतियो को दूर कर व्यावहारिक अच्छाइयों को समाज अपनाये और पिछड़े-शोषितो के विकास में भूमिका निभाये । उद्बोधन के कड़ी में प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने सभी समाज प्रमुखों से आह्वान किया कि जाति निश्चित ही स्वाभिमान और समाज के विकास का प्रतीक है ,हम समाज के रीती-नीति ,परम्पराओ और महान पुरुषो के बनाये मार्ग का अनुशरण कर सबल हुए हैं ,किन्तु किसी भी समाज के जातीवाद की कट्टरता ,छोटा-बड़ा का भेदभाव यह किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नही। सभी समाज एक दूसरे का सम्मान करें , क्योंकि प्रत्येक समाज राष्ट्र के विकास में सहभागिता निभाते है।सबका अपना गौरवशाली इतिहास रहा है ,इस हेतु जम सब मिलजुलकर एक दूसरे के पूरक बने। भागवताचार्य यामिनी देवी जी ने अनेक शास्त्रीय उदाहरण देते हुए नारी अस्मिता और महानता का उदाहरण दिया।नारियो के द्वारा किस तरह मानव समाज मे अपने त्याग-तप और योग्यता से भूमिका अदा की गई उस पर सारगर्भित विचार दिया गया। समाज मे पूर्व में जो प्रथायें प्रचलन में रही जैसे विधवाओ साथ जो रीति अनुसार व्यवहार होता है ,उसमे बदलाव लाकर उन्हें सम्मान देने व समाज की मुख्यधारा में हर सुख के कार्यो में शामिल करने की बात पर जोर दी गई। सर्व समाज के आमंत्रित अतिथियों में से मान. हरीश पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस भांति किसी पहाड़,पर्वत ,नदी ,जंगल और प्रकृति प्रदत्त वस्तुओ का कोई जात नही होता सभी अपने कर्तव्य से बंधे होते है ठीक उसी प्रकार सभी वर्णो का अपना स्थान है जो समाज के चहुँमुखी विकाश के लिए अपना स्थान रखते हैं। हम सब एक होकर सभ्य व सुगठित समाज के लिए अपना योगदान दें। धर्मान्तरण के लिए समाज मे भेदभावपूर्ण व्यवहार, शोषण,मुख्य कारक है जिसे हम सबको समझना होगा और उन तमाम बुराइयों को दूर करना होगा ,अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को साथ लेकर चलने से ही हम इस उद्देश्य में सफल होंगे। प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष विजय बंजारे ने साहू समाज के इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आश्वस्त किया कि उनका समाज इस सद्भाव -समरसता…
के आयोजन में कदम से कदम मिलाकर चलने तैयार है । समस्त पत्रकार बन्धुओ के तरफ से मान. दानवीर शर्मा जी ने भी इस कार्यक्रम को समयानुसार महत्वपूर्ण और सार्थक अनुकरणीय आयोजन कहा ,साहू समाज द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सामाजिक समरसता और भाईचारे के लिए बधाई के पात्र हैं कहा।
मुख्य मंच से धरम दास साहू जी कार्यक्रम अध्यक्ष ,जिला साहू संघ महासमुंद ,सनद बंटी साहू कार्यकारी अध्यक्ष छतीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,दया राम साहू जी प्रदेश महामंत्री और हलधर साहू जी प्रदेश महामंत्री कुलदीप साहू जी उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ , मोनिका साहू जी नारायण साहू जी जिला अध्यक्ष गरियाबंद,नोहर दास साहू जिला महामंत्री महासमुंद दुलीकेशन साहू कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ , प्रेम साहू अध्यक्ष झलप परिक्षेत्र, रमेश साहू अध्यक्ष कौड़िया ,मोती साहू उपाध्यक्ष पिथौरा तहसील व अन्य और अतिथियों द्वारा भी आशीर्वचन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में चंद्राकर समाज अध्यक्ष हरि चंद्राकर जी , निर्मलकर समाज से देवानंद निर्मलकर ,सर्व आदिवासी समाज से भीखम सिंह ठाकुर ,बंजारा समाज , प्रगतिशील सतनामी समाज ,ब्राह्मण समाज ,गुजराती समाज,राजपूत समाज,गाँड़ा समाज,मरार पटेल समाज ,के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर तहसील साहू संघ बागबाहरा के सचिव देवेश साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।उक्त आयोजन में आयोजन समिति बागबाहरा तहसील साहू संघ कार्यकारिणी ,समस्त परिक्षेत्रीय ,नगर साहू समाज,महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ ,कर्मचारी ,व्यापारी प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी का योगदान रहा।जिसमे प्रमुख रूप से तुला साहू ,दुबेलाल साहू ,नारायण साहू ,लक्ष्मण साहू,चमन साहू,राधे साहू टेमरी,एवन साहू ,सुरेश साहू , भुवन भारत साहू , प्रेम साहू ,नेहरू साहू,पोखराज साहू ,मिलन साहू ,नंदकिशोर साहू ,शशि प्रभा साहू , गिरिजा साहू,संगीता साहू,डॉ लक्ष्मण साहू,रामसिंग साहू,मोहित साहू ,परमानंद साहू,जनक साहू ,ओमप्रकाश साहू, भुवन साहू जी कमरौद ,नोहर साहू सिंघी ,मनोहर साहू भुरकोनी ,संजय साहू , देवक साहू ,चिंता साहू ,सदा राम साहू जय खल्लारी ,खिलेश साहू ,राजकुमार साहू ,संजू साहू ,लक्ष्मीनाथ साहू,सालिक साहू,उपेंद्र साहू,छबि साहू ,भाविक सार्वा, युगांश साहू,सुनीता साहू,ममता साहू ,प्रमिला साहू ,पद्मिनी साहू ,खेम साहू , जान्हवी साहू ,हुलसी साहू , कौशिल्या साहू प्रेशन साहू, केशव साहू ,लाल जी साहू ,लोकेश साहू ,मूलचंद साहू ,डॉ नीलकंठ साहू ,किशन साहू ,भुवन साहू टेमरी ,युगल किशोर साहू ,शिवा साहू,पन्ना साहू ,विनोद साहू खूबचंद साहू , सुकदेव साहू,ज्ञानप्रकाश साहू,मनोहर साहू टेमरी ,गुमान साहू ,भाष्कर साहू ,राजेन्द्र साहू ,तुलसी साहू,भूषण साहू ,अरविंद साहू , इत्यादि सामाजिक जनो का भरपूर सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन धनराज साहू द्वारा किया गया।