RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 3:18 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 3:18 PM

ग्राम कंचनपुर में 4 से 8 नवम्बर तक भव्य राष पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

ग्राम कंचनपुर में 4 से 8 नवम्बर तक भव्य राष पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

You might also like

पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /पिथौरा विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत धूम धाम से मनाया जाएगा राश पूर्णिमा आप को बता दे कि सरपंच राजेश साव द्वारा दिये गए जानकारी अनुसार जिला महासमुन्द , जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में विगत वर्षों से राष पूर्णिमा का कार्यक्रम किया जाता है , तथा ग्रामीणों के सहयोग से गम्मत , आर्केस्ट्रा , कबड्डी , एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है राष पुर्णिमा का कार्यक्रम पर श्री राधा कृष्ण का मूर्ति स्थापना कर लगातार पांच दिन तक सुबह साम पूजा अर्चना किया जाता है , और अंतिम पांचवे दिन में 365 दिपदान किया जाता ग्रामीणों का मानना है कि 365 दिपदान करने से पूरे 365 दिन का पाप नष्ट हो जाते और हर घर मे शुख शांति बना रहता है , ग्राम कंचनपुर को श्रद्धालु गाँव के नाम से जाना जाता है , गांव में तरह तरह बच्चों का खिलौने , फैंसी का दुकान , मीनाबाजार , बच्चों का झूला आदि दुकान भी लगाया जाता है गांव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भिड़ लगा रहता है , जिसकी हर सुविधाओ को लेकर ग्रामीणों ने मिटिंग रखा गया ताकि कोई भी बाहर से आये श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो , सरपंच राजेश साव ने बताया अभी मीटिंग में छत्तीसगढ़ी नाटक , कब्बडी , डांस प्रतियोगिता , पंडवानी , संस्कृतिक लोकप्रिय नृत्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा किया जा रहा है , ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष से इस वर्ष बहुत ही रोमांचक कार्यक्रम एवं अच्छे सुविधाजनक रहेगा , क्योंकि बाहर बहुत दूर- दूर से आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार। का परेशानी न हो। उक्त कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों की विशेष सहयोग से भब्य रूप से किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *