साक्षी अग्रवाल का राज्य स्तरीय बैडमिंटन बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित

महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/दिनांक 15-16 नवंबर को शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलोदा बाजार जिला बलौदा बाजार भाटापारा में क्षेत्र स्तरीय ( सेक्टर लेवल ) अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन के निर्देशन में क्रीड़ा प्रभारी सुश्री कविता गहीर ( सहायक प्राध्यापक ) एवं प्रशिक्षक श्री वीके साहू (सहायक प्राध्यापक ) के नेतृत्व में छात्राएं साक्षी अग्रवाल (एमएससी माइक्रोबायोलॉजी), दीपा साहू ( बीएससी द्वितीय) अंजू निषाद( बीएससी अंतिम वर्ष) ने प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया!
छात्र छात्राओं के द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल (सिंगल)एवं युगल (डबल )दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है !
छात्रा साक्षी अग्रवाल ने प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी अपना स्थान सुनिश्चित किया गया है!
छात्राओं कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य,समस्त सहायक प्राध्यापकों एवं स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की है!