RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 4:09 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

June 6, 2023 4:09 PM

जिला एनएसयूआई के बैठक हुआ संपन्न प्रभारी रहे उपस्थित

जिला एनएसयूआई के बैठक हुआ संपन्न प्रभारी रहे उपस्थित

You might also like

धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
धमतरी जिले में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में जिला प्रभारी संदीप साव की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में धमतरी जिले के समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिला प्रभारी संदीप साव का स्वागत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया उसके बाद नवनियुक्त प्रदेश संयुक्त महासचिव ऋषभ यादव ,धमतरी विधानसभा अध्यक्ष शुभम साहू,सिहावा विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन व कुरुद विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण साहू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

इस दौरान प्रभारी संदीप साव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ एनएसयूआई संगठन विस्तार,सदस्यता अभियान,यूथ कार्निवल,छात्र महापंचायत,कांग्रेस सरकार की योजनाओं को प्रत्येक छात्र तक पहुंचना,एवं जिले की संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की हमें संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक करना है इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरे और भूपेश बघेल जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और छात्र हित में निरंतर इसी तरह कार्य करते हैं ।
कार्यकर्ताओं को जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी नवनियुक्त प्रदेश संयुक्त महासचिव ऋषभ यादव प्रदेश सचिव योगेश साहू राष्ट्रीय सहसंयोजक सोशल मीडिया ओमप्रकाश मानिकपुरी नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष शुभम साहू विधानसभा अध्यक्ष नगरी अंकुश देवांगन विधानसभा अध्यक्ष कुरूद लक्ष्मण साहू ने संबोधित किया, मंच संचालन जिला एनएसयूआई प्रवक्ता राहुल साहू ने किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जय श्रीवास्तव ने किया ।
इस दौरान योगेश साहू, योगेश निर्मलकर, पुनाराम साहू ,कुलदीप गुरुपंच ,योगीराज चंद्राकर, प्रीतम सिन्हा नोमेश सिन्हा, जय श्रीवास्तव, विनय गंगबेर ,प्रभात साहू ,पूरण सोनी ,तीरथ साहू, तीरथ साहू सिवनी खुर्द, गीतेश साव ,पारस मणि साहू, चितेंद्र साहू ,लोकेश साहू, सौरभ पाल, देवेंद्र सिन्हा, यश दुबे ,नमन बंजारे,सौरभ राव ,राज सोनकर ,विप्लव रणसिंह ,बाबा डहरिया ,विकास साहू ,निक्की ध्रुव सहित जिले भर के एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *